पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव समेत 5 अरेस्ट, नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों ठगे!
लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र स्थित एसबीआई मेन ब्रांच तिराहे से गिरोह के सरगना अरमान खान को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ोंं रुपये की ठगी करने का आरोप है। अरमान खान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव है।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान खान को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। अरमान पर नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों बेरोजगार युवकों से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है। निजी सचिव के साथ उसके चार साथियों को भी अरेस्ट किया गया है। ये सब मिलकर लंबे समय से ठगी का गिरोह चला रहे थे।
एसटीएफ अफसरों ने बताया कि काफी समय से फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की खबर मिल रही थी। आरोप है कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव अरमान खान के साथ असगर अली, जमील, फैजी, विशाल गुप्ता, अमित राव, मुनव्वर और सैफी यह गिरोह चला रहे थे। ये लोग बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का काम करते थे। अब तक ये लोग कई करोड़ रुपये कमा चुके हैं।
सचिवालय में आसान थी आरोपियों की पहुंच
आरोपियों के पास से सात मोबाइल फोन, 57 बैंक चेक, 5 आईडी कार्ड, 22 नियुक्ति पत्र, 14 व्यक्तियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र व अंक पत्र, 1 एसयूवी गाड़ी बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की, 2 सचिवालय पास बिना हस्ताक्षर बरामद हुआ है। एसटीएफ के मुताबिक, पूछताछ में असगर अली ने बताया है कि वह देवरिया जिले का रहने वाला है और उसने आउटसोर्सिंग पर कई विभागों में काम किया है। सचिवालय में अरमान खान के माध्यम से उसकी आसानी से पहुंच थी। गोरखपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर और इलाहाबाद आदि जिलों के बेरोजगार युवकों को वह नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगता था।