Breaking News

Friday, October 4, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 472

यूपी: मास्क पहनकर KGMC में मरीजों की लाइन में लगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, अव्यवस्था देख भड़के

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने KGMC मेडिकल कालेज में मारा छापा बिना प्रोटोकॉल पहुंचे मेडिकल कालेज मास्क पहने हुए मंत्री बृजेश पाठक जिससे कि वहां के कर्मचारी नही पहचान पाए.

यूपी: मास्क पहनकर KGMC में मरीजों की लाइन में लगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, अव्यवस्था देख भड़के

बृजेश पाठक खुद पर्ची कटने वाले लाइन में लग परखी व्यवस्था बृजेश पाठक के एक्शन से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. हालांकि कुछ देर बाद कर्मचारियों ने उन्हें पहचाना, उसके बाद केजीएमसी प्रशासन वहा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया. आपको बता दें की यूपी के उपमुखमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सुबह किंग जार्ज मेडिकल कालेज में छापा मारा. बृजेश पाठक ने अस्पताल में रजिस्टर भी चेक किए और साथ ही मरीजों से हाल-चाल भी लिया. 


अव्यवस्थाओं को लेकर जताई नाराजगी
उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं के बारे में मेडिकल अफसरों से पूछताछ भी की निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में बदइंतजामी पर नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही पंजीकरण के लिए केजीएमयू के नंबर पर फोन करने वाले मरीजों की कॉल रिसीव न होने पर जमकर फटकार लगाई. 


उन्होंने अगले 24 घंटे में व्यवस्था दुरुस्त करने की चेतावनी दी है. मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कई बार पंजीकरण के लिए दिए गए नम्बर पर अपने फोन से कॉल की. हर बार नम्बर बिजी बताता रहा. इससे नाराज होकर वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक्सचेंज पहुंच गए. वहां सिर्फ दो लाइन पर बात हो रही थी. बाकी 10 लाइन खाली थीं. इस पर उनका गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने एजेंसी हटाने की भी चेतावनी दी साथ ही उन्होंने कहा कि अब एजेंसी को प्रति कॉल रिसीव करने के हिसाब से भुगतान किया जाए. 

डिप्टी सीएम ने दी व्यवस्था सुधारने की चेतावनी
इसके अलावा ओपीडी में कुर्सियों पर गंदगी और टूटी दिखाई देने पर नाराजगी जताई. मरीजों ने बताया कि वह सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे है पर नंबर नहीं आया. इसके अलावा कतार में लगाने की व्यवस्था तक देखने वाला कोई नहीं है. इस पर मंत्री का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की और व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी.

निजी वाहन से साधारण पैंट-शर्ट पहनकर पहुंचे मंत्री

मंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार दोपहर करीब 11 बजकर 15 मिनट पर केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। सामान्य दिनों से अलग उन्होंने कुर्ता पायजामा के स्थान पर पैंट-शर्ट पहन रखी थी। फ्लीट के बजाय वे अपने निजी वाहन से वहां पहुंचे थे। ट्रॉमा सेंटर पर उन्होंने परचा बनाने की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लाइन में खड़े मरीजों से भी बातचीत की। इस दौरान ट्रॉमा पीआरओ राउंड पर थे, जब उन्होंने मंत्री को लाइन में लगे देखा तो तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। मंत्री ने इसके बाद ट्रॉमा सेंटर के ट्रायज एरिया का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रेचर और दवाओं के बारे में भी जानकारी ली। गेट के बाहर पानी भरा होेने पर उन्होंने नाराजगी जताई। ट्रॉमा के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि एंबुलेंस की धुलाई वाला पानी यहां जमा है। इस पर उन्होंने गेट के पास गाड़ियों की धुलाई रोकने के निर्देश दिए। इसके बाद वे केजीएमयू की ओपीडी मे पहुंच गये।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...