Breaking News

Tuesday, October 1, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 218

पेस्ट्री में जहर मिलाकर जेई ने पूरे परिवार को खिलाया, पत्नी से कहा- सब ठीक होने वाला है

इस मामले में फरार आरोपी बाराबंकी के संतोष शुक्ला की तलाश में पुलिस ने उसके रिश्तेदारों के यहां दबिश दी। घटना के कुछ ही देर बाद ही संतोष मोबाइल बंद कर फरार हो गया था।

पेस्ट्री में जहर मिलाकर जेई ने पूरे परिवार को खिलाया, पत्नी से कहा- सब ठीक होने वाला है

लखनऊ के जानकीपुरम में रहने वाले जेई शैलेंद्र कुमार ने पत्नी और बेटी के साथ 28 अप्रैल को सुसाइड किया। पुलिस जांच में सामने आया कि शैलेंद्र ने सुसाइड का प्लान कई दिन पहले किया था। एक दिन पहले ही सल्फास और पेस्ट्री लेकर घर आया था। पत्नी और बेटी ने पूछा, तो कहा कि सरप्राइज पार्टी है। अब आरोपी संतोष की तलाश में पुलिस ने बख्शी का तालाब और बाराबंकी में दबिश दी है।

सुबह उठकर जेई ने पूजा की, फिर फोन पर बेटे से हुई बात
जेई शैलेंद्र ने रोज की तरह सुबह उठकर पूजा की। इंदौर में रह रहे बेटे प्रशांत से फोन पर बात की। उसके बाद पत्नी गीता को चाय बनाने के लिए भेज दिया। तकरीबन एक घंटे के बाद उन्होंने पत्नी गीता और बेटी प्राची को सरप्राइज पार्टी देने के लिए अपने कमरे में बुलाया। उन्होंने सभी को पेस्ट्री खाने को दी। इसमें उन्होंने सल्फास पहले ही मिला दी थी। पत्नी और बेटी को जहर देने के बाद उन्होंने पड़ोसी को फोन किया। सुसाइड के बारे में बताया और फोन काट दिया। इसके बाद उन्होंने खुद भी जहरीली पेस्ट्री खा ली। अब पुलिस उस दुकानदार का भी पता लगा रही है, जहां से शैलेंद्र ने सल्फास खरीदा था।


विवादित जमीन बेचने वाले की तलाश, तहसील में पुलिस ने दस्तावेज भी देखे
जानकीपुरम थाने की एक पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात तक जेई को विवादित जमीन बेचने वाले की तलाश में दबिशें दीं। जेई ने बीकेटी में 54 हजार स्क्वायर फीट जमीन खरीदी थी। पुलिस टीम ने बीकेटी तहसील में इस जमीन से जुड़े दस्तावेज भी देखे।

आरोपी संतोष मोबाइल बंद करके भागा
इस मामले में फरार आरोपी बाराबंकी के संतोष शुक्ला की तलाश में पुलिस ने उसके रिश्तेदारों के यहां दबिश दी। घटना के कुछ ही देर बाद ही संतोष मोबाइल बंद कर फरार हो गया था। उसकी लोकेशन पुलिस ट्रेस नहीं कर पा रही है। संतोष शुक्ला ने भी जेई को घर पर आकर धमकी दी थी। जांच में पता चला है कि संतोष ने खुद और पांच रिश्तेदारों की नलकूप विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर जेई को मोटी रकम दी थी।


जेई की पत्नी के बैंक खाते का हो रहा ऑडिट, पैसा भेजने वालों की तलाश
जेई शैलेंद्र के साथ ही उसकी पत्नी गीता के खातों का ऑडिट किया जा रहा है। पुलिस को जानकारी मिली है कि गीता के बैंक खातों में कुछ लोगों ने पैसा भेजा है। आरोपी शैलेंद्र कुमार ने खुद कबूल किया है कि जब एक बार पांच लोग जेई शैलेंद्र के घर पर नौकरी के लिए दिए गए रुपए लौटाने का दबाब बनाने आए थे, तो जेई ने उन्हें घर बुलाया था। जेई की पत्नी गीता के बैंक खाते में भी कई लोगों के रुपये जमा करने की बात सामने आई है।

जेई के पास कहां से आया इतना पैसा, पुलिस कर रही पड़ताल
जेई शैलेंद्र के पास इतना पैसा कहां से आया कि उसने करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली। इसके लिए पुलिस उसके विभागीय लोगों से जानकारी जुटा रही है। जेई पर नौकरी के नाम पर पैसा लेने जैसे आरोपों को देखते हुए पुलिस उसका पुराना इतिहास खंगाल रही है। जेई पीड़ित था या खुद लोगों को ठग रहा था, इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है।

जेई के परिवार को भी उसकी दिक्कतों के बारे में नहीं था पता
DCP उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया, "सुसाइड नोट के आधार पर 3 आरोपियों से पूछताछ की गई। इसमें विवादित जमीन खरीदने, लोन का प्रयास और नौकरी के नाम पर पैसा लेने जैसी बातें सामने आई हैं। बीकेटी से जमीन संबंधी कागजात और आरोपियों से लेनदेन का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। अभी तक की जांच से साफ है कि मृतक शैलेंद्र ने पुलिस से कभी किसी की शिकायत नहीं की। यहां तक उसके परिजन भी इस विषय में कोई भी जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं।"

शैलेंद्र ने पत्नी गीता, बेटी प्राची के साथ जहर खाया था
28 अप्रैल को नलकूप विभाग में जेई शैलेंद्र ने पत्नी गीता, बेटी प्राची के साथ जहर खा लिया था। उन्होंने सुसाइड नोट में 4 लोगों के नाम लिखे। इसमें उन्होंने शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मोबीन खान, नरेंद्र प्रताप सिंह और संतोष कुमार शुक्ला की प्रताड़ना से तंग होने की बात कही थी। पुलिस ने शवों को घर से निकाला था। उनका एक बेटा प्रशांत है। जिसने इंदौर में क्रिकेट एकेडमी जॉइन कर रखी है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...