लखनऊ: ढाबे पर बंदी की हथकड़ी खोल मोबाइल पर कराई थी बात... वीडियो वायरल होने पर पांचों पुलिस कर्मी सस्पेंड
इन लोगों का बंदी के साथ ढाबा पर खाना खाते और बंदी के मोबाइल फोन पर बात करते वीडियो वायरल हुआ था।
लखनऊ से मुरादाबाद पेशी पर ले जाते वक्त बंदी बब्बू संग सीतापुर में ढाबे पर मस्ती करने वाले पांचों पुलिस कर्मियों को गुरुवार रात सस्पेंड कर दिया गया। इन लोगों का बंदी के साथ ढाबा पर खाना खाते और बंदी के मोबाइल फोन पर बात करते वीडियो वायरल हुआ था।
एसपी लखनऊ पुलिस लाइन की जांच पर हुई कार्रवाई
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि लखनऊ की जिला जेल में हत्या के मुकदमे में बब्बू बंद है। उसके खिलाफ मुरादाबाद के भोजपुर थाने में हत्या का एक मुकदमा दर्ज है। लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात एसआई संजय यादव, सिपाही राम किशोर, आशीष, मनोज कुमार और चालक जय प्रकाश सिंह सोमवार शाम सरकारी गाड़ी से बंदी को लेकर मुरादाबाद के लिए निकले थे।
बंदी की मंगलवार को मुरादाबाद कोर्ट में पेशी थी। इस दौरान सीतापुर महोली इलाके में हाईवे के ढाबे पर का इन लोगों का वीडियो वायरल हुआ। जिसको लेकर सीतापुर के कप्तान की तरफ से भी जांच रिपोर्ट आई थी। एसीपी पुलिस लाइन पंकज श्रीवास्तव की जांच रिपोर्ट पर दरोगा समेत पांचों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
ढाबे पर बंदी की हथकड़ी खोल मोबाइल पर कराई थी बात
पुलिस जांच में सामने आया है कि पेशी पर बंदी को ले जाते वक्त सभी लोग महोली में एक ढाबा पर रुके। जहां पुलिस ने बंदी की हथकड़ी खोल कर खाना खाया। इस दौरान बंदी को परिचितों से बात करने के लिए मोबाइल फोन भी मुहैया कराया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद सीतापुर पुलिस ने लखनऊ पुलिस को जांच कर कार्रवाई का पत्र लिखा था।
इन घटनाओं से भी नहीं लिया सबक
- 23 अगस्त 2022 को लखनऊ पुलिस की अभिरक्षा से शाहजहांपुर स्थित एक ढाबे से बाथरूम जाने का बहाना करके शातिर अपराधी आदित्य राणा फरार हो गया था।
- 13 जुलाई 2022 को केजीएमयू में भर्ती रायबरेली से गिरफ्तार शातिर अपराधी इंजमाम और इरफान भाग निकले, हालांकि बाद में गिरफ्तार हुए।
- 26 नवंबर 2020 को लखनऊ मलिहाबाद से शातिर अपराधी नन्हा पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला।
- 4 जून 2020 को लखनऊ के नाका थाना से गिरफ्तार हथियार सप्लायर संजू सिंह पुलिस को धक्का देकर भाग निकला।
- 13 जनवरी 2020 को लखनऊ पेशी जाने के दौरान बंदी एससान गाजी भाग निकला।