Breaking News

Thursday, October 3, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 136

लखनऊ: लोहिया में जूनियर्स से हो रही रैगिंग, संस्थान ने किया इंकार; कहा- रैगिंग नहीं अडवाइज़री है

लोहिया संस्थान में सीनियर ही बड़े बाल रख सकते हैं। ऐसे में जूनियर बड़े बाल वाले स्टूडेंट को देखते ही सिर झुका लेते हैं। इतना ही नहीं, पास आते ही नमस्ते या गुड मॉर्निंग कहते हैं।

लखनऊ: लोहिया में जूनियर्स से हो रही रैगिंग, संस्थान ने किया इंकार; कहा- रैगिंग नहीं अडवाइज़री है

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में छोटे बाल और क्लीन शेव देखकर ही एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को पहचाना जा सकता है। इसके लिए संस्थान में कोई नियम नहीं है, बल्कि यह सीनियरों का फरमान है। इसके साथ इनका ड्रेस कोड भी तय है। जूनियर नैरो बॉटम यानी पतली मोहरी की पैंट नहीं पहन सकते। ये सिर्फ चौड़ी मोहरी की पैंट ही पहन सकते हैं। हालांकि, संस्थान की ओर से इसे रैगिंग के रूप में नहीं लिया जा रहा है। संस्थान प्रबंधन प्रथम वर्ष के छात्रों में नियमों को लेकर जागरूकता की बात कही जा रही है।

लोहिया संस्थान में साल 2019 में भी नए बैच के सभी छात्रों के बाल छोटे करवा दिए गए थे। इसके बाद कुछ छात्रों को नोटिस जारी किया गया, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। इसी का खमियाजा है कि इस बार भी सीनियर्स ने नए बैच के छात्रों को बाल कतरवाने का फरमान सुना दिया है, जबकि संस्थान में जूनियर और सीनियर छात्रों का हॉस्टल अलग है। सीनियर स्टूडेंट कैंपस से दूर शहीद पथ स्थित एलडीए के फ्लैट में रह रहे हैं। इसके बावजूद सीनियरों का दबदबा कायम है।

बड़े बाल मतलब सीनियर
लोहिया संस्थान में सीनियर ही बड़े बाल रख सकते हैं। ऐसे में जूनियर बड़े बाल वाले स्टूडेंट को देखते ही सिर झुका लेते हैं। इतना ही नहीं, पास आते ही नमस्ते या गुड मॉर्निंग कहते हैं। एक छात्र ने बताया कि ऐडमिशन के बाद पहली बार हॉस्टल पहुंचने पर सब सिर झुकाने के साथ अभिवादन करने लगे। काफी देर तक समझ नहीं आया। फिर एक छात्र से पूछा तो पता चला कि मेरे बाल बड़े होने के कारण सब सीनियर समझ रहे थे। जैसे ही बताया कि प्रथम वर्ष का हूं तो उसने समझाया कि तुरंत बाल छोटे करवा लो वरना किसी सीनियर ने देख लिया तो आफत हो जाएगी।

दो चोटियां करती हैं लड़कियां
लड़कों की तरह पहले साल की लड़कियों को भी उनकी सीनियर्स ने दो चोटी करने का फरमान दे रखा है। इसके बाद शुरुआत में सभी छात्राओं ने दो चोटी करना शुरू किया। इस बीच कुछ महिला शिक्षकों का ध्यान इस पर गया और पूछताछ शुरू हो गई। ऐसे में मामले को तूल पकड़ता देख सीनियर छात्राओं ने दो छोटी की बाध्यता खत्म कर दी।

लोहिया संस्थान की निदेशक सोनिया नित्यानंद ने दिए जवाब
फ्रेशर के पूरे बैच के बाल छोटे हैं, ऐसा संस्थान का नियम है ?
ये अडवाइजरी है, जो सीनियरों ने दी है, जूनियर की मर्जी- माने या नहीं।

अडवाइजरी संस्थान की वेबसाइट या कैंपस में कहीं चस्पा नहीं है ?
अब सब कुछ लिखित तो होता नहीं है। कुछ चीजें मौखिक भी होती हैं।

अगर संस्थान की अडवाइजरी है तो सिर्फ प्रथम वर्ष के छात्रों पर क्यों लागू है ?
कहा तो सबको जाता है, लेकिन प्रथम वर्ष वाले मान लेते हैं, सीनियर नहीं मानते।

आपको नहीं लगता कि सीनियरों का जूनियरों के बाल कटवाना रैगिंग का हिस्सा है ?
हमारे कैंपस में रैगिंग नहीं होती। पूरा ध्यान रखा जाता है। यह बिल्कुल भी रैगिंग नहीं है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...