लखनऊ: 5 दोस्तों ने छात्रा से किया गैंगरेप, स्कूल से वापस लौटते समय कार में अपहरण कर लिया; एक महीने कमरे में रखा बंद
छात्रा का आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी। रात में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
लखनऊ में एक छात्रा को बंधक बनाकर 5 लोगों ने गैंगरेप किया। एक महीने तक कमरे में बंद किया था। बुधवार को मौका पाकर घर की खिड़की से कूदकर भाग निकली। घर पहुंचकर जानकारी दी। छात्रा का आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी। रात में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
"स्कूल से लौटते वक्त कार से किया अगवा"
सैरपुर निवासी छात्रा ने बताया, "मैं 8 अगस्त को स्कूल गई थी। वापस लौटते समय रास्ते में कार सवार युवकों ने अगवा कर लिया। इसके बाद नशीला पदार्थ सुंघा दिया। मैं बेहोश हो गई।"
"होश आने पर खुद को एक कमरे में पाया। वहां 5 लोग मौजूद थे। उन लोगों ने बारी-बारी रेप किया। इसके बाद कमरे में बंद कर देते थे। एक महीने तक मुझे कमरे में बंद किया था। दो आरोपी हमारे पड़ोसी थी, जिन्हें मैं पहचानती हूं।"
"राहगीर के फोन से परिजनों को सूचना दी"
पीड़िता ने बताया, "घर में कोई नहीं था। घर की खिड़की खुली थी। मैं वहां से कूदकर भाग गई। रास्ते में एक राहगीर के फोन से घर वालों को सूचना दी। इसके बाद घर पहुंची। मैं अपने परिजन के साथ मड़ियांव थाने गई। जहां से सैरपुर थाना भेज दिया गया।"
"पुलिस को पूरी घटना बताई। पहले पुलिस मामले को संदिग्ध बताकर केस नहीं दर्ज कर रही थी। इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर मेडिकल करने में हीलाहवाली करते रहे। जब वीडियो का सोशल मीडिया पर डाला, तो पुलिस हरकत में आई।"
सैरपुर थाना पुलिस ने गांव के रहने वाले नीरज और उसके साथी नितिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर सैरपुर ने बताया, "छात्रा के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
"आरोपी शादी के लिए बना रहे थे दबाव"
पीड़िता ने बताया, "आरोपी नीरज शादी का दबाव बना रहा था। उसका साथी नितिन साथ दे रहा था। विरोध पर उठा ले जाने की धमकी देते थे।
"दोस्त के घर पर रखा, उन्होंने भी किया रेप"
पीड़िता के मुताबिक नीरज अपने दोस्त के साथ नितिन मड़ियांव से कुछ दूर पर एक घर ले गए। जहां रहने वाले उसके दोस्त ने कुछ पैसे लेकर कमरा दे दिया। कमरा किराये पर देने वाले युवक समेत 3 और लोगों ने नीरज और नितिन के साथ मेरी मजबूरी का फायदा उठाया।"
एडीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया, "लड़की के परिजनों ने पड़ोसी पर लड़की को बहाल फुसलाकर भागने का मुकदमा दर्ज कराया था। लड़की के मेडिकल में कोई इंजरी नहीं आई है। 161 और 164 के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"