बवाल की स्टारकास्ट पहुंची लखनऊ: वरुण धवन और जान्हवी कपूर आज से करेंगे शूट, डायरेक्टर नितेश तिवारी फिल्म को करेंगे डायरेक्ट
फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। जिन्होंने आमिर खान के साथ दंगल बनाई थी। फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल की शूटिंग रविवार से लखनऊ में शुरू होगी। अभिनेता वरुण धवन शनिवार शाम लखनऊ पहुंच चुके हैं। वहीं जाह्नवी कपूर पिछले तीन दिन से लखनऊ में ही है। बवाल की शूटिंग पुराने लखनऊ के कई लोकेशन पर होने की बात सामने आ रही है।
इसके अलावा इस फिल्म में लखनऊ की तमाम ऐतिहासिक इमारतों को भी देखा जा सकता है। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। जिन्होंने आमिर खान के साथ दंगल बनाई थी। फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
लखनऊ के अलावा देश के तीन और शहरों में इसकी शूटिंग होगी। इसके अलावा यूरोप के चार देश में भी यह फिल्म शूट होगी। पेरिस में भी फिल्म का कछ हिस्सा शूट होगा। यह एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म होगी।
जाह्नवी कपूर तीन दिन पहले आ चुकी हैं
जाह्नवी कपूर लखनऊ के होटल हयात में रुकी हुई हैं। इससे पहले वह लखनऊ के मॉल में एक निजी ब्रांड के प्रमोशन में भी पहुंची थी। यहां उनको एक घंटे तक रहना था। हालांकि वहां भीड़ काफी होने की वजह से उनको वहां से निकलना पड़ा। लखनऊ में पिछले एक महीने में कई बड़े कलाकार अपनी फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं। इसमें अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अमिताभ ने काल्विन कॉलेज से लेकर सिटी स्टेशन के लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग की थी। इसके अलावा सन्नी देओल ने गदर - 2 की शूटिंग लखनऊ में पूरी की है। इसमें यहां के कई स्थानीय कालकारों ने भी एक्टिंग की थी।
हर साल करीब 30 बड़ी फिल्में शूट होती है
एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर विवेक यादव बताते हैं कि मौजूदा समय हर साल करीब 25 से 30 बड़ी फिल्मों की शूटिंग लखनऊ, कानपुर, बनारस, बरेली, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद और बुंदेलखंड के इलाकों में होती है। भोजपूरी और अन्य भाषा की फिल्मों को अगर गिने तो यह संख्या काफी ज्यादा हो जाएगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म की फिल्मों के शूट होने का भी लखनऊ बड़ा हब बनता जा रहा है।
सबसे अलग और बेहतर लोकेशन उपलब्ध है
यहां की लोकेशन बॉलीवुड वालों को इतनी भा गई कि अब वो सिर्फ फिल्में शूट ही नहीं बल्कि यहां की लोकेशन के आधार पर कहानियों को लिख रहे हैं। मिर्जापुर, शादी में जरूर आना, जॉली एलएलबी पार्ट 2, सत्यमेव जयते 2, इसका उदाहरण हैं। इसके अलावा सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि तमिल इंडस्ट्रीज की फिल्में भी यहां शूट हो रही है। यहां पर रजनीकांत समेत कई बड़े स्टार शूटिंग कर चुके हैं।