Breaking News

Wednesday, September 25, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 322

मुलायम सिंह की स्थिति गंभीर, मेदांता के डॉक्टर बोले- अगले 24 घंटे बेहद अहम

मेदांता अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम है. डॉक्टरों के मुताबिक, मुलायम सिंह की तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है.दवाओं के असर को लेकर उन्हें अगले 24 घंटे का इंतजार है.

मुलायम सिंह की स्थिति गंभीर, मेदांता के डॉक्टर बोले- अगले 24 घंटे बेहद अहम

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत बेहद खराब बताई जा रही है. उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया है. 82 वर्षीय मुलायम बीमार होने के बाद पिछले एक पखवाड़े से अस्पताल में भर्ती हैं.

मेदांता अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम है. डॉक्टरों के मुताबिक, मुलायम सिंह की तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है.दवाओं के असर को लेकर उन्हें अगले 24 घंटे का इंतजार है.

पूर्व रक्षा मंत्री सिंह का पेशाब में संक्रमण काफी बढ़ गया है. इस कारण उनकी डायलिसिस भी की जा रही है. वहीं उनकी ब्लड प्रेशर की समस्या भी काफ़ी बढ़ गई है.

सांस लेने में तकलीफ़ के चलते रविवार सुबह ICU में शिफ़्ट किया गया. स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा तो फाइनली डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है.

- अखिलेश से बातचीत के बाद अस्पताल ने मुलायम सिंह का मेडिकल बुलेटिन जारी करने से किया इनकार

अस्पताल से यह सूचना मिलते ही अखिलेश और डिंपल यादव तुरंत मेदांता पहुंच गए. वहीं मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव वहां पहले से मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश से बात करने के बाद अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करने से इनकार कर दिया. अस्पताल ने कहा समाजवादी पार्टी ही मुलायम के सेहत की जानकारी साझा करेगी.

- रविवार सुबह की रिपोर्ट देखकर मेदांता अस्पताल ने परिवार को दी मुलायम की गंभीर स्थिति की जानकारी

मेदांता के डॉक्टरों के मुताबिक, रविवार सुबह एक बार फिर से मुलायम सिंह के कुछ टेस्ट किए गए. सुबह हुए टेस्ट की रिपोर्ट भी चिंताजनक आई, जिसके बाद सपा संरक्षक की सेहत की जानकारी उनके परिवार को दी गई.

- प्रियंका गांधी ने मुलायम सिंह की गंभीर स्थिति पर चिंता जताई

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के अस्वस्थ होने पर चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.’

- सपा ने ट्वीट करके मुलायम की सेहत की दी जानकारी

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बिगड़ी सेहत को लेकर उनकी पार्टी ने ट्वीट करके कहा, ‘आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.’

- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने की मुलायम सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके यादव की तबीयत बिगड़ने पर उत्तर प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, ‘यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई, मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं.’

ब्रजेश पाठक ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के अस्‍वस्‍थ होने की सूचना प्राप्त हुई, मैं प्रभु श्री राम जी से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.’

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...