लखनऊ: युवती को जबरन कार में बैठाकर युवक ने तैयार कराया फर्जी निकाहनामा, ऐंठे 1. 70 लाख रूपये
युवती ने बताया कि आरोपी ने हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग में उसे जबरन कार में बैठा लिया। कार में मौजूद एक अंजान शख्स को उसने काजी बताया और जबरन फर्जी निकाहनामा तैयार करा लिया और फिर उससे वसूली की। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती की फोटो हासिल कर पुराने दोस्त ने जाली निकाहनामा बनाया और इसके जरिये ब्लैकमेल कर उससे 1.70 लाख रुपये ऐंठ लिए। विरोध करने पर अश्लील हरकत करते हुए उसका कंधा जला दिया। पीड़िता ने वीमेन पावर लाइन और थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर एडीसीपी उत्तरी अभिजीथ आर शंकर से शिकायत की। उनके आदेश पर गाजीपुर थाने में केस दर्ज हुआ है।
मीना मार्केट के पास रहने वाली युवती के मुताबिक करीब चार साल पहले एक मित्र के माध्यम से कैसरबाग जंबूर खाना निवासी फराज फरीदी से मुलाकात हुई थी। कुछ दिन की बातचीत के बाद पीड़िता ने अपना फोकस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगा दिया। उसने आरोप लगाया कि कुछ दिन से फराज कोचिंग आते-जाते समय रास्ते में अश्लील फब्तियां कस रहा था और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।
युवती के मुताबिक आरोपी ने धोखे से उसकी कुछ फोटो अपने मोबाइल पर खींच ली थी, जिसे वायरल करने की धमकी देता था। यही नहीं व्हाट्सएप पर अश्लील मेसेज व फोटो भेजता था। कुछ माह पहले आरोपी ने हजरतगंज मल्टी लेवल पार्किंग में उसे जबरन कार में बैठा लिया। कार में मौजूद एक अंजान शख्स को उसने काजी बताया और जबरन फर्जी निकाहनामा तैयार करा लिया। विरोध पर पीड़िता को मारा और कंधे पर जलाया। शोर मचाने पर एसिड अटैक की धमकी देकर कार से धकेल दिया।
आरोपी की हरकतों के चलते पीड़िता ने खुदकुशी का प्रयास किया था, लेकिन वह बच गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने फर्जी निकाहनामा और फोटो के सहारे उसे ब्लैकमेल कर पांच लाख की मांग की और 1.70 लाख रुपये वसूल भी लिए। गाजीपुर पुलिस ने फराज और दो अज्ञात के खिलाफ बंधक बनाकर छेड़छाड़, ब्लैकमेल, मारपीट व धमकी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।