Breaking News

Friday, September 27, 2024
Home / राजनीति /

  • 0
  • 293

मथुरा: सांसद हेमा मालिनी ने अफसरों के साथ की बैठक, आवासीय इलाके को व्यवसायिक क्षेत्र न बनाने के दिए निर्देश

सांसद हेमा मालिनी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि आवासीय क्षेत्र को व्यवसायिक क्षेत्र न बनाया जाये।

मथुरा: सांसद हेमा मालिनी ने अफसरों के साथ की बैठक, आवासीय इलाके को व्यवसायिक क्षेत्र न बनाने के दिए निर्देश

मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने विकास कार्यों के संबंध में मथुरा कलेक्ट्रेट पर बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में सांसद ने अधिकारियों से जनपद में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों से आवासीय क्षेत्र को व्यवसाई क्षेत्र में न बदलने की बात कही।

मथुरा को साफ सुथरा और जाम मुक्त बनाया जाए
सांसद हेमा मालिनी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि आवासीय क्षेत्र को व्यवसायिक क्षेत्र न बनाया जाये। उन्होंने कहा कि शहर के डेम्पीयर नगर क्षेत्र जो आवासीय क्षेत्र का काॅमर्शियल क्षेत्र में बदलने के कारण मथुरा वृन्दावन में आने वाले श्रद्धालुओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पूरे मथुरा क्षेत्र को साफ-सुथरा एवं जाम मुक्त क्षेत्र बनाया जाये। सांसद ने कहा कि प्रसिद्ध मन्दिरों के आस-पास स्ट्रीट बैण्डरों को न खड़ा होने दिया जाये, उनके लिए अलग से स्ट्रीट बैण्डरों का स्थान निर्धारित किया जाये।

मथुरा बरेली पीलीभीत नेशनल हाईवे का कार्य तेजी से किया जाये
मीटिंग में हेमा मालिनी ने मथुरा बरेली रोड़ जो पीलीभीत तक बनाया जाना है उस नेशनल हाई वे पर यथा शीघ्र काम शुरू कराने के लिए अधिकारियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस नेशनल हाईवे के बनने के पश्चात मथुरा में और भी अधिक श्रद्धालु मन्दिरों के दर्शन करने के लिए आ सकेंगे।

पीकू वार्ड में खरीद डाले खराब बेड
हेमा मालिनी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि पीकू वार्ड पर विशेष ध्यान दिया जाये। पीकू वार्ड के लिए खरीदे गये बेड की शिकायत मिलने पर उन्होंने निर्देश दिये कि बेड़ों को वापस किया जाये तथा नये बेड खरीदे जायें।

उन्होंने कहा कि पीकू वार्ड के लिए खरीदे जाने वाले सभी चिकित्सा यंत्र अच्छी गुणवत्ता के होने चाहिए और जो सामान खराब गुणवत्ता का खरीदा गया है, उसकी जांच कर कार्यवाही की जाये। सांसद ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा मथुरा वृन्दावन को अति आकर्षण बनाने के लिए अनेक योजनाओं को प्रारम्भ किया गया है और अनेक प्रोजेक्ट बनाये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 84 कोस की परिक्रमा के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपए का प्रस्ताव पास किया गया है। उन्होंने बताया कि जन-जन के स्वास्थ्य के लिए भी विशेष ध्यान रखते हुए पीकू वार्ड तथा संयुक्त चिकित्सालय वृन्दावन का भी कायाकल्प किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के जांच यंत्रों के साथ आईसीयू बेड भी बढ़ाये जा रहे हैं।

मंदिरों के आसपास के क्षेत्र को एक डिजाइन में बनाया जाए
सांसद हेमा मालिनी ने अधिकारियों से कहा कि दूर-दूर से श्रद्धालु मथुरा वृन्दावन के मन्दिरों को देखने के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं को मन्दिर के आस-पास का क्षेत्र एक जैसा दिखाई दे इसके लिए मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों को एक डिजाइन में बनाये जाये। जिससे मन्दिरों के आस-पास का क्षेत्र भी आकर्षित लगे। साथ ही उच्च स्तर की सफाई व्यवस्था बनायी रखी जाये, जिससे आने वाले यात्री मथुरा वृन्दावन से अच्छी अनुभूति लेकर जाये।

यह रहे उपस्थित
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत सिंह, नगर आयुक्त अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ नितिन गौड़, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर, नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव, सीएमओ डाॅ अजय कुमार वर्मा, पीडी बलराम कुमार, डिप्टी कलेक्टर आदित्य प्रजापति, पुलिस अधीक्षक यातायात हरेन्द्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...