बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने मऊ कोर्ट में किया सरेंडर, तीन महीने से था फरार
बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी ने आज मऊ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अब्बास अंसारी मऊ के एमपी एमएलए श्वेता चौधरी की कोर्ट में हाजिर हुए है। जानकारी के मुताबिक अभी कोर्ट के अंदर कार्रवाई चल रही है।
बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी ने आज मऊ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। अब्बास अंसारी मऊ के एमपी एमएलए श्वेता चौधरी की कोर्ट में हाजिर हुए है। जानकारी के मुताबिक अभी कोर्ट के अंदर कार्रवाई चल रही है। अब्बास अंसारी के साथ ही मंसूर और उमर अंसारी ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। उनके आत्मसमर्पण की जानकारी होने के बाद परिसर में काफी गहमागहमी मच गई है।
चुनाव में हेट स्पीच के बाद दर्ज हुआ था मुकदमा
बीते विधानसभा चुनाव के दौरान बतौर सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने अपने छोटे भाई उमर के साथ चार मार्च को पहाड़पुरा के मैदान में जनसभा के दौरान खुले मंच से प्रशासनिक अधिकारियों को खुली चेतावनी दी थी। अब्बास अंसारी ने अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा था कि भैया से बात हो गई है। सपा की सरकार बनने पर यहां के अधिकारियों का छह महीने तक ट्रांसफर नहीं होगा। पहले सभी का हिसाब-किताब होगा। इस मामले में अब्बास सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। सदर विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित होने के बाद पुलिस को इनकी तलाश थी।
गैरजमानती वारंट हुआ था जारी
आरोपितों के तारीख पर अनुपस्थित रहने के कारण गैरजमानती वारंट जारी किया गया था। मामले के अनुसार यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा में बतौर प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने जिले के आला अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि उनकी सरकार आ रही है और वे सभी का हिसाब किताब करने के बाद अन्य जगह स्थानांतरण करवायेंगे। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार होने के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी।
लखनऊ पुलिस भी कर रही थी तलाश
अब्बास अंसारी को अवैध असलहे से जुड़े एक मामले के चलते लखनऊ पुलिस को भी उसकी तलाश थी। इसको लेकर पुलिस लगातार देश के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही थी। लेकिन शुक्रवार को गुपचुप तरीके से अब्बास अंसारी ने सभी को चकमा देते हुए मऊ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।