मुरादाबाद में टीचर की गंदी हरकतों से छात्राएं सहमी, पिता बोले- टच करता था प्राइवेट पार्ट्स
आरोपी टीचर को स्कूल से हटा दिया गया है। डरी-सहमी छात्राएं अभी भी स्कूल जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं।
टीचर इश्तियाक की गंदी हरकतों की वजह से मुरादाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय झंडाखेड़ा की कई छात्राएं अभी तक सहमी हैं। आरोपी टीचर को स्कूल से हटा दिया गया है। डरी-सहमी छात्राएं अभी भी स्कूल जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं। ठाकुर द्वारा थाने में टीचर इश्तियाक के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले एक छात्रा के पिता से दैनिक भास्कर ने बातचीत की।
छात्रा के पिता ने कहा, "मेरी बेटी ने मुझे आकर जब ये घटना बताई तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। कोई टीचर भला ऐसे भी कर सकता है। मेरी बेटी ने मुझे बताया कि सर अपनी कुर्सी से उठकर हमारे पास बेंच पर आकर बैठ जाते हैं। वो हमारी पीठ पर हाथ फेरते हैं और गलत तरीके से छूते हैं। ऐसा वो मेरे साथ ही नहीं बल्कि कई और लड़कियों के साथ भी करते हैं।"
छात्राओं के प्राइवेट पार्ट्स टच करता था टीचर
छात्रा के पिता ने यह भी बताया कि स्कूल में ये गंदा चैप्टर लिखने वाले टीचर इश्तियाक की हरकत से 9 छात्राएं स्कूल छोड़ चुकी हैं। इश्तियाक क्लास में अपनी कुर्सी पर बैठने के बजाए बच्चियों के बीच में उनकी बेंच पर जाकर बैठ जाता था। इसी दौरान वह कभी उनकी पीठ पर हाथ फेरता तो कभी प्राइवेट पार्ट्स को टच करता। जिन बच्चियों के साथ उसने ये हरकत की, उन सभी की उम्र 11 से 13 साल के बीच है।
अंडर गारमेंट के बारे में करता था बातें
एक छात्रा के चाचा ने बताया, "वो टीचर कहलाने लायक नहीं है। उसे तुरंत जेल में डाल देना चाहिए। वह स्कूल में 12-13 साल की छात्राओं से उनके अंडर गारमेंट के बारे में बातें करता था। छात्राओं से पूछता था कि ये कहां से खरीदकर लाई हो।"
तलाश में स्कूल पहुंची पुलिस
आरोपी टीचर इश्तियाक की तलाश में पुलिस की टीम काला झंडा स्कूल पहुंची। हालांकि इश्तियाक अपना भेद खुलने के बाद से ही फरार है। पुलिस टीम ने स्कूल में छानबीन की। फरार टीचर की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की है।
BSA दे चुके हैं बर्खास्तगी का नोटिस
मुरादाबाद के BSA बीपी सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया, "आरोपी टीचर इश्तियाक अनुदेशक के पद पर कार्यरत है। इश्तियाक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उसे तुरंत स्कूल से हटाकर BRC पर अटैच कर दिया गया है। उसे सेवा समाप्ति का नोटिस भी जारी किया गया है।"