मुरादाबाद की थप्पड़ वाली टीचर: मासूम बच्चों के गाल पर दनादन मारे थप्पड़; पैरेंट्स शिकायत लेकर पहुंचे तो बोलीं- फालतू बातें मत करो
एक के बाद एक टीचर ने बच्चों के गाल पर कई थप्पड़ जड़ दिए। जब एक बच्चे की मां शिकायत लेकर पहुंची तो शिक्षिका उल्टा मां को ही नसीहत दे दी।
मुरादाबाद में एक थप्पड़ वाली टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुर्सी पर बैठी एक शिक्षिका पास में खड़े मासूम बच्चों के गालों पर थप्पड़ बरसाती नजर आ रही हैं।
एक के बाद एक टीचर ने बच्चों के गाल पर कई थप्पड़ जड़ दिए। जब एक बच्चे की मां शिकायत लेकर पहुंची तो शिक्षिका उल्टा मां को ही नसीहत दे दी। कहा-यहां फालतू की बातें मत करिए, तीन बच्चों को नाम लिखाया है आपने, तीनों बच्चे मुझे सुबह साढ़े सात बजे स्कूल में चाहिए। फिलहाल बीएसए ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
बच्चियों से कहा..दिमाग खराब है तुम्हारा
ये मामला मुरादाबाद जिले के बिलारी विकास खंड में स्थित टांडा अमरपुर कंपोजिट स्कूल की है। वीडियो में बच्चों को पीटते हुए नजर आ रही टीचर की पहचान इस स्कूल की हेड सुमन श्रीवास्तव के रूप में हुई है। वीडियो में नजर आ रहा है कि टीचर छोटी-छोटी बच्चियों को पीट रही हैं।
एक से कह रही हैं,..क्यों अटेंडेंस लगवाने आई हो ? इतना कहते ही गाल पर दो थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद टीचर उसके पास में खड़ी दूसरी बच्ची की तरफ रुख करती हैं। कुर्सी पर बैठे -बैठे उसे भी दो थप्पड़ रसीद कर देती हैं। बच्ची को नसीहत देती हैं, क्यों किधर देख रही हो। सामने देखा करो, जब मैं बात किया करूं ताे।
मां बोलीं-मैडम कान पर मत मारा करो
एक बच्ची की मां इस घटन के बाद शिकायत लेकर स्कूल पहुंची। मां ने टीचर से कहा, बच्चों को देखकर पीटा कीजिए। बच्ची के कान में दर्द है। कान पर मत मारा कीजिए। इतना सुनते ही टीचर फिर भड़क गई। बोलीं- ऐसे यहां कोई नहीं पीटता। सिर्फ मैं ही कुछ कहती हूं। बिना देखा नहीं मारते हैं। और ये फालतू की बातें यहां मत करो।
बच्चों से काम कराने का भी आरोप
स्कूल में बच्चों से मिड डे मील के लिए गैस सिलेंडर ढुलवाने और भारी - भारी भगोने उठवाने का भी वीडियो सामने आया है। बच्चे स्कूल में दूसरे काम करते भी नजर आ रहे हैं। ये आरोप भी हेड मास्टर सुनीता श्रीवास्तव पर ही हैं। हालांकि माना ये भी जा रहा है कि स्कूल में शिक्षकों की राजनीति के चलते ये वीडियो स्कूल के ही किसी स्टाफ ने दूर से शूट किए और फिर वायरल कर दिए।
BSA बोले- जांच होगी और कार्रवाई भी
इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह गौतम का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने कहा कि स्कूल में बच्चों की पिटाई करना सरासर गलत है। बच्चों से बालश्रम भी नहीं कराया जा सकता है।