Breaking News

Saturday, November 16, 2024
Home / अपराध /

  • 0
  • 95

लखनऊ: दिलकुशा इलाके में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, कार में मिली लाश, हत्या की आशंका

संदिग्ध हालत में मिले पिता के शव मामले में युवक के पुत्र ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। युवक की रात को नौ बजे पत्नी से अंतिम बार बात हुई थी।

लखनऊ: दिलकुशा इलाके में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, कार में मिली लाश, हत्या की आशंका

रायबरेली के रहने वाले निजी वाहन चालक राजेश द्विवेदी (45) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव कैंट के दिलकुशा पार्क के पास बृहस्पतिवार सुबह कार की बाएं तरफ की सीट पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बेटे ने हत्या की आशंका जाहिर की है। उसने पुलिस से जांच की मांग की है। बेटे के मुताबिक पिता के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

मूलरूप से रायबरेली के बछरावां बरनावा निवासी जयकरन द्विवेदी का बेटा राजेश द्विवेदी पेशे से निजी वाहन चालक है। वह परिवार सहित मान सरोवर योजना में न्यू गरौरा में किराए के मकान में रहता है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से कैंट थाने को सूचना मिली कि दिलकुशां पार्क के पास कार में युवक का शव पड़ा है।

प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवचरन लाल अपनी टीम के साथ पहुंचे। पड़ताल शुरू की। इसी बीच एसीपी कैंट अनूप सिंह भी पहुंचे। एसीपी अनूप सिंह के मुताबिक राजेश का शव कार की बाईं तरफ वाली सीट पर पड़ा था। उनका चप्पल चालक वाली सीट के पास पड़ा था। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने तत्काल मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने कार व आसपास से साक्ष्य जुटाए।

कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त, टायर फटा
पुलिस के मुताबिक, कार बाएं तरफ से क्षतिग्रस्त थी। उसी तरफ का टायर फट गया था। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि कहीं हादसे के बाद चालक कार लेकर भागा है। इसी दौरान कुछ हुआ जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस उसके आने जाने के सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगालने जा रही है।

रात नौ बजे पत्नी से हुई थी अंतिम बार बात
राजेश के शव मिलने की सूचना पर बेटा सुधांशु ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस से उसने जांच की मांग की है। बेटे ने बताया कि रात को गाड़ी मालिक की कॉल आई थी। इसके बाद राजेश गाड़ी लेकर निकले थे। रात नौ बजे राजेश की अंतिम बार पत्नी से बातचीत हुई। इसके बाद मोबाइल बंद आने लगा। सुधांशु ने कहा कि पिता के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। गले पर चोट लगी है। पैंट की जेब फटी हुई है।

सीडीआर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसीपी कैंट अनूप सिंह के मुताबिक परिजनों ने अभी जो तहरीर दी है उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने तहरीर में लिखा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दूसरी तहरीर देंगे। वहीं, राजेश के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद बातचीत करने वालों से पूछताछ की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...