प्रधानमंत्री ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, कहा- ये उपहार देकर मिल रही है खुशी
यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जालौन के कथरी टोल प्लाजा पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और लोगों के बैठने के लिए पंडाल में अलग अलग ब्लाक बनाए गए हैं।
चित्रकूट से इटावा तक 14850 करोड़ रुपये की लागत से बने 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे [Bundelkhand Expressway] काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाते ही जनता को समर्पित कर दिया। यह एक्सप्रेस-वे सात जिलों से होकर गुजरा है और लोकार्पण का कार्यक्रम जालौन जिले के कैथरी गांव में बने टोल प्लाजा पर किया जा रहा है। यहां प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। पंडाल में लोगों की भीड़ मौजूद है। पांच किमी के दायरे में एक्सप्रेस वे को भव्य तरीके से सजाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पुलिस व आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्री व जनप्रतिनिधि मौजूद हैं। पंडाल में अलग-अलग क्षेत्र से आए लोगों के बैठने के लिए अलग ब्लाक निर्धारित किए गए हैं। यहां बने तीन पंडालों को 96 ब्लाक में बांटा गया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए 65 ब्लाक आरक्षित किए गए हैं।
विकास, स्वजरोगार और नए अवसर को जोड़ेगा एक्सप्रेस वे
प्रधानमंत्री ने कहा, चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तीन से चार घंटे कम हुई है, एक्सप्रेस वे का लाभ इससे कहीं ज्यादा है। ये एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड के उद्योगों को भी गति मिलेगी। यहां से उपज को नए बाजारों में पहुंचाना आसान होगा। बुंदेलखंड में बन रहे डिफेंस कॉरीडोर से बहुत मदद मिलेगी। ये एक्सप्रेस वे विकास, स्वजरोगार और नए अवसरों से जोड़ने वाला है।
आज यूपी में हो रहा सबसे ज्यादा काम
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनौतियों को चुनौती देने के लिए बहुत बड़ी ताकत के साथ खड़ा हो जाएगा। पहले मुद्दा था यूपी की खराब कानून व्यवस्था और दूसरी कनेक्टिविटी। आज उत्तर प्रदेश की पूरी तस्वीर बदल दी है। योगी जी के नेतृत्व वाली सरकार में कानून व्यवस्था भी सुधरी है और कनेक्टिविटी भी तेजी से सुधर रही है। यूपी में उससे ज्यादा काम आज हो रहा है।
एक्सप्रेस वे का उपहार देकर खुशी मिल रही है...
पीएम ने कहा, यूपी के लोगों को बुंदेलखंड के बहनो भाइयों को आधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। ये एक्सप्रेस बुंदेलखंड यहां की गौरवशाली परंपरा को समर्पित है। जिस धरती ने अनगिनत सूरवीर पैदा किए, जहां के बेटे बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है। उस धरती को एक्सप्रेस वे का ये उपहार देते हुए उत्तर प्रदेश के सांसद के नाते, यूपी के जनप्रतिनिधि के नाते मुझे विशेष खुशी मिल रही है।