Breaking News

Sunday, September 29, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 61

सीएम योगी ने दी विकास कार्यों की सौगात, बोले- गोरखपुर में आज वह सब कुछ जो एक बेहतर शहर को चाहिए

मुख्यमंत्री ने नगर निगम, जीडीए व जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन तीनों के द्वारा मिलकर बनाई गई व्यवस्था से अत्यधिक बारिश होने के बावजूद महानगर क्षेत्र में बहुत दिक्कत नहीं आई। लगातार 12 घंटे बारिश होने के बाद भी जल निकासी की व्यवस्था अच्छी रही। अब जिन परियोजनाओं को शुरू किया जा रहा है, वे आने वाले दिनों में जल निकासी के लिए और महत्वपूर्ण साबित होने जा रही हैं।

सीएम योगी ने दी विकास कार्यों की सौगात, बोले- गोरखपुर में आज वह सब कुछ जो एक बेहतर शहर को चाहिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में आज वह सब कुछ है जो एक बेहतर शहर में होना चाहिए। गोरखपुर शहर को राज्य स्मार्ट सिटी में शामिल किया है। इसमें शामिल होने के बाद शहर में तेजी हो रहे बदलाव, विकास को भी सभी लोग महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की सार्थकता तभी होगी जब हम भी स्वच्छता बढ़ाकर, विकास कार्यों को संजोए रखकर स्मार्ट बनें।

वह मंगलवार को नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के 215.97 करोड़ और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के 62.84 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। सभी लोगों के लिए दीपावली की मंगलकामना करते हुए कहा कि नए परिसीमन से महानगर में 80 वार्ड बनेंगे और आज के लोकार्पण व शिलान्यास वाली परियोजनाओं से हर वार्ड को कुछ न कुछ विकास की सौगात मिलेगी।

जलनिकासी पर मिली शाबाशी
मुख्यमंत्री ने नगर निगम, जीडीए व जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन तीनों के द्वारा मिलकर बनाई गई व्यवस्था से अत्यधिक बारिश होने के बावजूद महानगर क्षेत्र में बहुत दिक्कत नहीं आई। लगातार 12 घंटे बारिश होने के बाद भी जल निकासी की व्यवस्था अच्छी रही। अब जिन परियोजनाओं को शुरू किया जा रहा है, वे आने वाले दिनों में जल निकासी के लिए और महत्वपूर्ण साबित होने जा रही हैं।
 
विकास की योजनाओं ने दी गोरखपुर को नई पहचान
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास की अनेक योजनाओं ने गोरखपुर को नई पहचान दी है। गोरखपुर के प्रति लोगों की धारणा भी बदली है। लोग यहां का सुंदरीकरण, जगमगाती लाइटें, चौराहों पर सीसी कैमरे देखकर अभिभूत होते हैं। अब जनमानस की जिम्मेदारी है कि ये पहचान, इस शहर की छवि धूमिल न हो, विकास कार्य बाधित न हों। विकास कार्यों व इसे संजोए रखने में सबको भागीदारी निभानी होगी। सभी नागरिकों को संकल्प लेना होगा कि हम सड़क पर या नाली में कूड़ा नहीं फेंकेंगे, स्वच्छता पर ध्यान देंगे, सरकारी जमीनों व सड़क, नालियों पर कब्जा नहीं करेंगे, लाइटों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कार्यों के मानक व गुणवत्ता पर अंगुली उठाने का अवसर किसी को नहीं मिलना चाहिए।

अच्छे लोगों के चुने जाने पर होता है ईमानदारी से विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में आज वह सब कुछ है जो किसी विकसित शहर में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब अच्छे लोग चुने जाते हैं तो विकास ईमानदारी पूर्वक होता है। पांच वर्षों में गोरखपुर के लोगों ने यहां का कायाकल्प देखा है। बेहतरीन सड़कें, जल निकासी की सुविधा, विश्वस्तरीय एम्स, खाद कारखाने का संचालन, फिल्मों की शूटिंग व पर्यटन का शानदार केंद्र रामगढ़ताल व सुंदरीकृत धर्मस्थल इस कायाकल्प की बानगी हैं। यहां जीव जगत की जीवंतता का अहसास कराने वाला चिड़ियाघर है तो संस्कृति कर्मियों के लिए भव्य प्रेक्षागृह भी। वहीं, एक समय था जब इसी नगर निगम में समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को धरना देने आना पड़ता था, लेकिन आज यहां विकास कार्यों की तस्वीर रची जाती है। अब तो गोरखपुर में 12 घंटे की लगातार बारिश में भी परेशानी नहीं होती। गोड़धोईया नाले की परियोजना पूरा होते ही महानगर में एक बूंद पानी भी नहीं टिकेगा।

दीपावली से पूर्व वार्डों में चलाएं विशेष स्वच्छता अभियान, नए वार्डों को सजाएं
मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि सभी लोग मिलकर वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं। कहीं कूड़े का तिनका भी न दिखे। मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए छिड़काव किया जाए। नए वार्डों को स्वागत के लिए विशेष रूप से सजाया जाए। इंसेफेलाइटिस नियंत्रण में जो बेहतर कार्य किया गया, उसकी निरंतरता दैनिक जीवन में भी दिखनी चाहिए। समारोह को सांसद रविकिशन शुक्ल, मेयर सीताराम जायसवाल, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने भी संबोधित किया।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने लोकार्पण-शिलान्यास के कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। वहीं, जीडीए वीसी महेंद्र सिंह तंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एलएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेहबहादुर सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, पूर्व मेयर अंजू चौधरी आदि की मौजूदगी रही।

मुख्यमंत्री ने इन्हें किया सम्मानित
विंध्याचल : संचारी रोग नियंत्रण में उत्कृष्ट योगदान, रेखा, नयना और माया : सफाई कार्य, दुर्गा रावत, अख्तर अहमद व आशुतोष मिश्रा : डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन चालक, उमेश यादव : पथ प्रकाश

इन लाभार्थियों को मिली चाबी व प्रमाणपत्र
अवधेश, नीलम : प्रधानमंत्री आवास योजना
राजदीप : पीएम स्वनिधि का प्रमाणपत्र

उनवल में नगर पंचायत भवन व बाईपास का लोकार्पण आज
मुख्यमंत्री बुधवार को 2.12 करोड़ रुपये की लागत से बने नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के साथ 20.27 करोड़ रुपये की लागत वाला उनवल बाईपास जनता को समर्पित करेंगे। 3.50 किमी लंबे इस बाईपास के बन जाने से उनवल क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने पार्षदों को दी शुभकामनाएं, व्यापारियों ने किया स्वागत
लोकार्पण-शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री नगर निगम सदन हाल में पार्षदों से मिले। उन्होंने पार्षदों को आने वाले चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान भाजपा के अलावा समाजवादी पार्टी के पार्षद भी शामिल रहे। इसके बाद मेयर कक्ष में व्यापार मंडल के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसमें पुष्पदंत जैन, अतुल सराफ, सत्यप्रकाश मुन्ना, उमेश मद्धेशिया, अनूप अग्रवाल, बैजनाथ जायसवाल, विष्णु अजीतसरिया, एसके अग्रवाल, प्रवीण मोदी, जोगेंद्र दुबे, आलोक चौरसिया, अनिल जायसवाल, रहमान आदि शामिल रहे।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...