बस्ती में चाकू से गोदकर दिव्यांग की हत्या, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिव्यांग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे झाड़ी में फेंक दिया था। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
बस्ती के पैकोलिया थानाक्षेत्र के इटवा कुनगाई गांव के पास खून से लथपथ एक 25 वर्षीय दिव्यांग झाड़ियों में गंभीर रूप से घायल मिला। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। दिवंगत के पिता के तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी,क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने भी मौके पर पहुंच दिवंगत के परिवार वालों से बातचीत की।
यह है मामला
सुबह इटवा कुनगाई गांव के लोग गांव में स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीछे शौच के लिए निकले तो झाड़ियों से किसी के कराहने की आवाज सुनी। मौके पर जाकर देखा तो खून से लथपथ एक दिव्यांग कराह रहा था। घटना की सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए। इसी बीच लोगों ने दिव्यांग की पहचान पास के ही पैकोलिया थानाक्षेत्र के करनपुर गांव निवासी 25 वर्षीय सुनील पुत्र शिवदीन के रूप में की और उसके घर वालों को घटना की जानकारी दी।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
मौके पर पहुंचे परिवारीजन घायल को पहले घर ले गए और बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर। दिवंगत के पिता शिवदीन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पुत्र सुनील बाएं पैर से दिव्यांग था। रोजाना की तरह रविवार की शाम सलहदीपुर गांव निवासी महेश कुमार तिवारी उनके घर आए और उसको बाइक पर बैठा कर शराब पिलाने के लिए ले गए। उसके बाद वह पूरी रात घर नहीं लौटा। आरोप लगाया कि महेश तिवारी ने ही पैसे के लेनदेन को लेकर उसके पुत्र की चाकू से गोदकर हत्या की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़, केस दर्ज
हर्रैया थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 12 वर्षीय छात्रा के साथ विद्यालय जाते समय छेड़खानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी विद्यालय जा रही थी। विद्यालय से थोड़ी दूर पहले रास्ते में हर्रैया थाना क्षेत्र के पड़सौडां गांव के शिवा चौहान उसे अकेला पाकर रोक लिया। उसके बाद छेड़खानी करने लगा। कपड़े भी फाड़ दिए। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।