उन्नाव: महिला से रेप में बिजली विभाग के एसडीओ गिरफ्तार, पीलीभीत में तैनाती के दौरान किया था दुष्कर्म
पीलीभीत पुलिस ने बिजली विभाग के एसडीओ को उन्नाव से गिरफ्तार किया। एसडीओ पर महिला ने नौकरी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया था। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद एसडीओ पर मुकदमा दर्ज हुआ।
पीलीभीत पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी बिजली विभाग के एसडीओ को गिरफ्तार किया है। 2021 में पीलीभीत में तैनाती के दौरान नौकरी दिलाने के बहाने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इस बीच आरोपी एसडीओ का स्थानांतरण पीलीभीत से उन्नाव हो गया। जिसे पीलीभीत पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया।
घटना फरवरी 2021 की है। मुरादाबाद जिले की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें बताया गया था कि उसके फोन पर अनजान नंबर से फोन आया। पहले उठाया नहीं, लेकिन लगातार फोन आने के बाद उसने फोन उठाया तो सामने वाले ने अपना परिचय प्रमोद कुमार गौतम निवासी मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी के रूप में दिया। उसने बताया कि वह बिजली विभाग में बड़े पद पर नौकरी करता है और नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। 13 फरवरी 2021 को प्रमोद कुमार गौतम ने अपने घर पर जबरन शराब पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसका वीडियो भी बना लिया। इस संबंध में उसने पुलिस को शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा
पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो महिला ने पीलीभीत कोर्ट में फरियाद लगाई। कोर्ट के आदेश पर 17 अगस्त 2022 को पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन इसके बाद उसने गिरफ्तारी का कोई प्रयास नहीं किया। परेशान महिला ने लखनऊ में पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। पीलीभीत की सुनगढ़ी थाना पुलिस टीम दही थाना पहुंची। दही थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह औक पुलिस टीम के सहयोग से विवेचना अधिकारी कमलेश सिंह गोकुल बाबा विद्युत वितरण खंड में तैनात एसडीओ प्रमोद कुमार गौतम को उसके दही थाना अंतर्गत स्थित आवास से गिरफ्तार किया।