बहराइच: पैमाइश कराने गए लेखपाल से पूर्व विधायक ने की अभद्रता, मुकदमा दर्ज
बहराइच जिले में रास्ते के विवाद में पूर्व विधायक ने लेखपाल से गाली गलौज की और उसे तमाचा जड़ दिया। मामले में पूर्व विधायक के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बहराइच जिले के चंगाई गांव में रास्ते के विवाद का निपटारा कराने गए लेखपाल से पूर्व विधायक ने गाली गलौज कर अभद्रता की। आरोप है कि नपाई कर रहे एक ग्रामीण को पूर्व विधायक ने तमाचा भी जड़ दिया। जिससे वहां गहमागहमी का माहौल बन गया। पुलिस ने मामले को शांत कराया।
लेखपाल व युवक की तहरीर पर पूर्व विधायक के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के चंगाई गांव में रास्ते की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। गांव वालों ने कब्जा हटवाने के लिए शिकायत की थी।
मंगलवार की शाम को लेखपाल संजीव कुमार खैरीघाट थाने से पुलिस लेकर गांव पहुंचे। बताया जाता है कि लेखपाल ने पैमाई शुरू कराई तो कब्जेदारों ने विरोध किया। उसी दौरान सपा नेता व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा भी पहुंच गए।
आरोप है कि पूर्व विधायक ने लेखपाल से पैमाइश न करने की बात कही। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि पूर्व विधायक ने लेखपाल को गालियां दी और पैमाइश के लिए रस्सी पकड़े एक ग्रामीण को तमाचा मार दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को शांत कराया। प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि लेखपाल व ग्रामीणों की तहरीर पर पूर्व विधायक के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।