बलिया में गो-तस्करों पर चला कानून का हंटर, 15 दिवसीय विशेष अभियान में 68 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त
गो-तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। दस वर्षों में पंजीकृत मुकदमों के अभियुक्तों का विवरण खंगालने के बाद बंपर कार्रवाई की गई है इसके लिए 18 सितंबर से दो अक्टूबर तक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।
गो-तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। दस वर्षों में पंजीकृत मुकदमों के अभियुक्तों का विवरण खंगालने के बाद बंपर कार्रवाई की गई है, इसके लिए 18 सितंबर से दो अक्टूबर तक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इसमें गो-तस्करी के अपराध से जुड़े अभियुक्तों की लगभग 68 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई। 10 गैंग पंजीकृत करने के साथ 23 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, इसके अलावा 25 अपराधियों पर गैंगस्टर व 16 पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जनपद में पिछले दस वर्षों में गोवध और गोवंश की तस्करी के 350 मामले दर्ज किए गए हैं, इनमें सात सौ से अधिक आरोपित शामिल हैं। इन अपराधों की पुनरावृत्ति करने वाले आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई का प्रविधान है।
नामजद व प्रकाश में आए अपराधियों की सघन निगरानी
पुलिस बीते दस वर्ष तक के नामजद व प्रकाश में आए अपराधियों की सघन निगरानी कर रही है। उनके रहन-सहन व जीवन स्तर का पता लगाया जा रहा है। इसी आधार पर अपराधियों के सक्रिय अथवा निष्क्रिय होने का आसानी से पता चल जाता है। पुलिस की नजर खासकर उन अपराधियों पर है जो बिना किसी आय के स्रोत के अच्छा जीवन स्तर बिता रहे हैं। ऐसे लोग कार्रवाई के दायरे में लाए जा रहे हैं।
गोवंश तस्करी से जुड़े अपराधियों का विवरण जुटाकर की गई कार्रवाई
शासन के निर्देश पर गोवंश तस्करी जुड़े अपराधियों का विवरण जुटाकर कार्रवाई की गई है। सर्किलवार थानों से जानकारी मांगी गई थी। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसको लेकर सभी थानों को निर्देशित किया गया है। -दुर्गा प्रसाद तिवारी, एएसपी