Breaking News

Monday, September 30, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 155

सीएम आवास के सामने इस क्लब पर वर्चस्व को लेकर यूपी के ब्यूरोक्रैट्स में खिंची तलवारें, जानिए पूरा मामला

लखनऊ गोल्फ क्लब का इतिहास काफी शानदार रहा है। अब यह क्लब राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है। राजधानी के प्राइम लोकेशन पर स्थित इस गोल्फ क्लब को लेकर कई मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन, क्लब पर अपना अधिकार जमाने के लिए ब्यूरोक्रैट्स के बीच तलवारें खिंचती दिख रही हैं।

सीएम आवास के सामने इस क्लब पर वर्चस्व को लेकर यूपी के ब्यूरोक्रैट्स में खिंची तलवारें, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टॉप ब्यूरोक्रैट्स की बैठक में रविवार को जो कुछ हुआ, वह ठीक नहीं कहा जा सकता है। लखनऊ के प्राइम लोकेशन सीएम आवास के सामने स्थित गोल्फ क्लब पर अपना अधिकार जमाए रखने को लेकर जिस प्रकार की भिड़ंत अधिकारी वर्ग में दिखी, उसने इस क्लब की साख को ही कम किया है। लखनऊ गोल्फ क्लब का अपना एक इतिहास रहा है। अंग्रेजी हुकूमत के दौरान इस गोल्फ क्लब की स्थापना की गई थी। माना जाता है कि 19वीं सदी के मध्य में इस गोल्फ क्लब को लखनऊ में स्थापित किया गया। गोरे अधिकारियों के लिए यह स्थान मनोरंज की जगह थी। कुछ लोगों का कहना है कि कोलकाता से इस क्लब को संबद्ध किया गया था। 1857 की क्रांति के समय में जब लखनऊ में बवाल हुआ तो गोल्फ क्लब को भी उजार दिया गया था। अब दो सीनियर आईएएस अधिकारियों की भिड़ंत के लिए गोल्फ क्लब चर्चा के केंद्र में बना हुआ है।

लखनऊ गोल्फ क्लब 1857 की क्रांति के बाद काफी समय तक संवर नहीं पाया। इसका कारण रहा कि अवध की राजधानी को अंग्रेजों ने प्रयागराज शिफ्ट कर दिया था। वहीं, आर्थिक राजधानी कानपुर शिफ्ट हो गई। लखनऊ को अलग-थलग कर दिया गया। हालांकि, यूनाइटेड प्रोविंस की राजधानी बनने और लखनऊ में एक बार फिर अंग्रेजी अफसरों के बैठने के बाद यहां पर गतिविधियां शुरू हुईं। लखनऊ गोल्फ असल रूप में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अपने आकार में आया। सर होमी मोदी के राज्यपाल नियुक्त होने के बाद 1949 में इस क्लब को खूब सजाया गया। हालांकि, उनके हटने के बाद इस क्लब की इमारत वर्तमान अवध डिग्री गर्ल्स कॉलेज को बनाया गया। इसके बाद कुछ व्यवसायी, जमींदार और अधिकारियों ने मिलकर बाद में इसे नया रूप दिया।

वर्ष 1954-55 में कीथ मैकेंजी ने इसे नया रूप देना शुरू किया। इसके बाद गोल्फ क्लब बदलने लगा। कहा जाता है कि लखनऊ गोल्फ क्लब में ही शहर की पहली महिला गोल्फ प्लेयर मिसेज सोढ़ी प्रैक्टिस करती थीं। कम संसाधन के बाद भी यहां राष्ट्रीय स्तर के आयोजन हुए। एक दावे के मुताबिक क्लब से करीब 1500 लोग जुड़े हुए हैं। लखनऊ के एक बड़े वर्ग में इस क्लब की अपनी अलग प्रतिष्ठा है।

चर्चा में क्यों है गोल्फ क्लब?
गोल्फ क्लब में रविवार को जनरल बॉडी की मीटिंग थी। कई बिंदुओं पर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान एक प्रस्ताव आया कि न्यायिक क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को भी गोल्फ क्लब का सदस्य बनाया जाए। चर्चा के दौरान प्रस्ताव में सुधार की मांग उठी। मामला प्रस्ताव में पारदर्शिता न होने तक पहुंचा। इसके बाद एकाउंट को लेकर मामला गरमा गया। एकाउंट को सार्वजनिक किए जाने की मांग बैठक में उठी। इसके बाद हंगामा होने लगा। मुकुल सिंघल ने पूरे मामले में कहा कि एकाउंट को लेकर विवाद हो गया था। 23 अक्टूबर को नए कार्यकारिणी का चुनाव होगा।

आपस में ही भिड़ गए अधिकारी
मीटिंग हॉल में जबर्दस्त बवाल मच गया। क्लब के वर्तमान और पूर्व अधिकारी आपस में भिड़ गए। माहौल गरमाया तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। अफसरों का झगड़ा शांत कराने पहुंची पुलिस भी अधिकारियों के बीच जाकर बीच-बचाव से झिझकती दिखी। क्लब के 150 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर दस्तखत किए और मौजूदा कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। पिछले वर्ष प्रतिष्ठित गोल्फ क्लब के चुनावद में यूपी के दो शीर्ष अधिकारी आमने-सामने थे। सीनियर आईएएस मुकुल सिंघल ने सीनियर आईएएस नवनीत सहगल को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया था।

पद से हटा दिए गए सिंघल
गोल्फ क्लब का चुनाव होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं। हालांकि, विपक्षी गुट ने अविश्वास प्रस्ताव के जरिए मुकुल सिंघल एंड टीम को गोल्फ क्लब से चलता कर दिया है। हंगामेदार रही बैठक में मौजूदा कार्यकारिणी भंग कर दी गई। जाविद अहमद को नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। सुभाष चंद्रा कार्यकारी सचिव, रवींद्र नंदा कैप्टन और संजीव अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। पिछले दिनों में क्लब की मौजूदा कार्यकारिणी को लेकर असंतोष की खबरें सामने आ रही थीं। विपक्षी गुट को जैसे ही मौका मिला, उसने कार्यकारिणी को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए भंग कर दिया। इस दौरान सूबे के दो ताकतवर अफसर दो किनारों पर खड़े दिखे।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...