बचाओ पुलिस अंकल...जब इंदिरानहर नो एंट्री पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस को सुनाई दी आवाज, फिर क्या हुआ...
इंदिरानहर नो एंट्री पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी करीब 3 बजकर 10 मिनट पर इंदिरा नहर किसान पथ के नीचे से एक चार पहिया वाहन से लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनकर ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक गाड़ी को भगाने लगा। टीएसआई सत्येंद्र बहादुर सिंह और उनकी टीम द्वारा गाड़ी को पकड़ लिया गया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि बीबीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नहर के पास ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी वहां से गुजर रही एक चार पहिया गाड़ी से एक लड़की के चिल्लाने की आवाज आई। आवाज सुनते ही आनन-फानन में ट्रैफिक पुलिस के जाबांजों ने न केवल गाड़ी चालक को पकड़ा, बल्कि उस लड़की की जान भी बचाई। वहीं, पुलिस पूछताछ में बड़ा चौकाने वाला खुलासा हुआ है।
दरअसल, सोमवार को बीबीडी थाना क्षेत्र में इंदिरानहर नो एंट्री पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी करीब 3 बजकर 10 मिनट पर इंदिरा नहर किसान पथ के नीचे से एक चार पहिया वाहन से लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनकर ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक गाड़ी को भगाने लगा। टीएसआई सत्येंद्र बहादुर सिंह और उनकी टीम द्वारा गाड़ी को पकड़ लिया गया। वहीं, बताया जा रहा है कि उस दौरान इंदिरा नहर पर डायवर्जन किया गया था।
ट्रैफिक पुलिस ने हत्थे चढ़े गाड़ी चालक और उनके अन्य साथियों को बीबीडी थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। बीबीडी थाने की पुलिस आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है नाबालिग पीड़िता को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ करने पर गाड़ी में बैठी नाबालिग लड़की ने बताया कि उसे उसकी इच्छा के खिलाफ रुपयों का लालच देकर जबरन कुशीनगर से लखनऊ होते हुए बदायूं ले जाया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि उस लड़की को 80 हजार रुपये में खरीदा गया था। पुलिस के मुताबिक, गाड़ी में उस वक्त लकड़ी समेत 4-5 लोग मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि लड़की शादी के जोड़े में थी फिलहाल हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले के हर पहलू पर जांच की जा रही है।