Breaking News

Friday, September 27, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 190

मकर संक्रांति: माघ मेला प्रयागराज में लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरें

मकर संक्रांति पर रविवार को सुबह 8 बजे तक लाखों की संख्या में लोगों ने गंगा में स्नान किया। माघ मेला महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस दौरान लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर स्नान कर रहे हैं।

मकर संक्रांति: माघ मेला प्रयागराज में लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, देखें तस्वीरें

सूर्य के उत्तरायण होने पर माघ मेला के दूसरे प्रमुख स्नान पर्व मकर सक्रांति पर रविवार दोपहर 12 बजे तक लगभग 10 लाख श्रद्धालु संगम क्षेत्र के सभी स्नान घाटों पर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इससे पहले शनिवार को शाम 6 बजे तक 14 लाख 20 हजार की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। मकर संक्रांति पर्व पर दूर दराज के अन्य प्रदेशों के साथ ही प्रयागराज और आसपास के जिलों से श्रद्धालुओं का संगम क्षेत्र में आना जारी है। माघ मेला क्षेत्र के सभी 16 घाटों पर स्नान, ध्यान, पूजा-पाठ कर स्नानार्थी दान पुण्य कर रहे हैं। रविवार को ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु मां त्रिवेणी की गोद में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना कर रहे हैं। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष सभी को संगम स्नान को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।


सूर्य के उत्तरायण होने का विशेष शुभ मुहूर्त
धर्म ग्रंथों में सूर्य के उत्तरायण को बहुत ही शुभ माना गया है। सूर्य के उत्तरायण को देवताओं का दिन और दक्षिणायण को देवताओं की रात कहा गया है। मकर संक्रांति पर सूर्य की राशि में हुए परिवर्तन को अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होना माना जाता है, इसलिए इस दिन सूर्यदेव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। सूर्य के उत्तरायण होने पर स्नान, ध्यान, पूजा-पाठ और दान का विशेष महत्व है। उत्तरायण को शुभ काल के रूप में माना जाता है। वैज्ञानिक दृश्टिकोण से भी देखा जाए तो उत्तरायण पॉजिटिविटी का प्रतीक है। इस समय सूर्य की रोशनी अधिक समय तक पृथ्वी पर रहती है।


तीर्थराज प्रयाग का महत्व
पुराणों, वेदों के साथ ही साधु-संतों ने भी तीर्थों के राजा प्रयाग को 'तीर्थराज प्रयागराज' कहा है। मकर संक्रांति पर्व और प्रयागराज के माघ मेला को लेकर कहा गया है कि माघ में जब सूर्य मकर राशि पर जाते हैं, तब सब लोग तीर्थराज प्रयाग को आते हैं। देवता, दैत्य, किन्नर और मनुष्यों के समूह सब आदरपूर्वक त्रिवेणी में स्नान करते हैं।


संगम क्षेत्र में 44 दिन का माघ मेला
आस्था और अध्यात्म के मिलन स्थल के रूप में गंगा यमुना और अदृश्य त्रिवेणी के संगम क्षेत्र में 44 दिवस का माघ मेला बसा हुआ है। 6 जनवरी पौष पूर्णिमा के प्रथम स्नान के बाद दूसरे प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति 14-15 जनवरी को हो रहा है। मकर संक्रांति के पर्व पर माघ मेला क्षेत्र में दर्शन पूजा और संगम स्न्नान को बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का शनिवार की देर रात से आना शुरू हो गया था।


सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में छः हजार के करीब पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिसमें सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी, सीआरपीएफ, आरएएफ और एटीएस के कमांडो शामिल हैं। इसके साथ ही स्नान घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग की गई है। जल पुलिस की तैनाती के साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी स्नान घाटों पर तैनात रहेंगी। स्नान घाटों पर महिलाओं को किसी तरीके की दिक्कत असुविधा न हो इसके विशेष इंतजाम किए गए हैं। घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। साथ ही सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती घाटों पर की गई है। पूरे माघ मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए की जा रही है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...