जौनपुर में सभासद की हत्या, घरवालों ने आरोपी की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार से इन्कार किया
जौनपुर में सभासद की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घरवालों ने आरोपी की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया है। कहा जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
यूपी के जौनपुर में बीते सोमवार को हिस्ट्रीशीटर सभासद योगेश यादव की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को परिजन ने योगेश का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। परिजन इस बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक मुख्य हत्यारोपी ग्राम प्रधान बंटी दुबे की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिजन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और एसपी अजय साहनी को मौके पर बुलाने की जिद करते रहे।
चुनावी रंजिश में सरेआम हुई थी हत्या
बदलापुर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 14 से सभासद योगेश यादव को बदमाशों ने सरेआम मौत के घाट उतार था। बदलापुर थानाक्षेत्र के ही सुलतानपुर गांव निवासी योगेश कुमार यादव (32) सोमवार रात अपने साथियों संग रामजानकी चौराहे की एक चाय की दुकान पर बैठा था, तभी वहां दो बदमाश पहुंचे और योगेश यादव को लक्ष्य कर गोली चलाने लगे। फायरिंग होते ही वहां भगदड़ मच गई। बदमाशों की एक गोली सिर में लगते ही योगेश वही गिर गया। हमला करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे ज़िला अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
ग्राम प्रधान बंटी दुबे है मुख्य आरोपी
योगेश यादव की हत्या के बाद सीओ बदलापुर शुभम तोड़ी, कोतवाल योगेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे। परिजन से पूछताछ में चुनावी रंजिश में हत्या की बात सामने आई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पट्टी दयाल गांव के प्रधान बंटी दुबे सहित 6 लोगों पर केस दर्ज किया, तभी से बंटी दुबे फरार है। परिजन की मांग है कि जब तक बंटी दुबे गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह योगेश का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।