बचा लो बाबूजी...मुठभेड़ में घायल मासूम से दुष्कर्म का आरोपित पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता आया नजर
एडिशनल डीसीपी साद मियां खां का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले ने को मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी चार वर्षीय पुत्री के साथ कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले आरोपित प्रमोद दास ने दुष्कर्म कर फरार हो गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों कानपुर में एक सभा के दौरान बदमाशों को चेताते हुए कहा था कि बहन-बेटियों से छेड़खानी कि तो पुलिस अगले चौराहे पर पहुंचने से पहले ही ढेर कर देगी। मुख्यमंत्री की इन्हीं बातों को नोएडा पुलिस लगातार सच साबित करने में लगी है।
फेज-2 कोतवाली पुलिस ने भी चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपित को बृहस्पतिवार सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। सेक्टर-83 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास हुई मुठभेड़ में गोली लगने से कारण घायल आरोपित को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित की पहचान सहरसा, बिहार के प्रमोद दास के रूप में हुई है। कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
दुष्कर्म कर हो गया था फरार
एडिशनल डीसीपी साद मियां खां का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले ने को मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी चार वर्षीय पुत्री के साथ कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले आरोपित प्रमोद दास ने दुष्कर्म कर जान से मारने की फरार हो गया है। कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरु की।
बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे आरोपित सेक्टर-83 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास दिखा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो आरोपित पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी है। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया।
एसीपी नोएडा अमित प्रताप ने बताया कि ने आरोपित उसी जगह किराये के मकान पर रहता था। जहां बच्ची भी अपने माता-पिता के साथ अलग किराये के मकान में रहती थी। बुधवार सुबह जब नाबालिग की मां और पिता घर से बाहर थे तो आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया। घर पहुंचने के बाद नाबालिग ने पिता और मां को अपने साथ हुई आपबीती बताई थी। इसी दौरान आरोपित घर से फरार हो गया था।