टीवी एंकर अमन चोपड़ा को ढूंढने में जुटी राजस्थान पुलिस, नोएडा में फ्लैट के पास बगैर वर्दी में घूम रही टीम
टीवी पत्रकार अमन चोपड़ा की तलाश कर रही पुलिस ने उनसे यह भी पूछा है कि उनके इस शो की स्क्रिप्ट किसने लिखी और इसका प्रोड्यूसर कौन है।
न्यूज चैनल के एंकर अमन चोपड़ा के खिलाफ राजस्थान में दर्ज केस को लेकर राजस्थान पुलिस ने नोएडा में डेरा डाल लिया है। लगातार दो दिन से राजस्थान पुलिस ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अरिहंत आर्डन सोसायटी स्थित अमन चोपड़ा के फ्लैट पर पहुंच रही है। राजस्थान पुलिस ने फ्लैट के बाहर गैर जमानती वारंट चस्पा किया है। आरोप है कि अमन ने अपने एक शो में कथित तौर पर दावा किया था कि दिल्ली जहांगीरपुरी केस का बदला लेने के लिए राजस्थान के अलवर में सदियों पुराने धार्मिक स्थल को ध्वस्त किया गया था।
अमन पर तीन अलग-अलग केस मामले में दर्ज हैं। सोसायटी के लोग अमन के फ्लैट के बाहर लगे गैर जमानती वॉरंट का फोटो खींचकर वायरल कर रहे है। दावा किया है कि पिछले महीने की 28 तारीख से ही टीवी पत्रकार के फ्लैट पर ताला लगा हुआ है।
बताया जा रहा है कि राजस्थान पुलिस की टीम को यह निर्देश है कि वह अमन चोपड़ा की गिरफ्तारी तक नोएडा में ही रहे। अमन चोपड़ा की तलाश कर रही पुलिस ने उनसे यह भी पूछा है कि उनके इस शो की स्क्रिप्ट किसने लिखी और इसका प्रोड्यूसर कौन है। अलवर के डूंगरपुर कोतवाली थाने के अधिकारी दिलीप दान ने बताया कि राजस्थान की टीम अमन चोपड़ा की गिरफ्तारी के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित उनके फ्लैट और नोएडा स्थित चैनल के ऑफिस में गई थी पर वह दोनों जगह नहीं मिले। पुलिस टीम उनके ऑफिस में नोटिस देकर आई है जिसमें कुछ दस्तावेज मांगे गए हैं।
सर्च वारंट भी जारी करेगी पुलिस
इस मामले को लेकर राजस्थान पुलिस का दबाव बढ़ता जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अमन चोपड़ा के खिलाफ सर्च वारंट भी जारी किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सादे वेश में राजस्थान पुलिस की टीम अमन चोपड़ा के फ्लैट के आसपास मौजूद है। सोसाइटी के लोग अमन के घर पर लगे नोटिस की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।