पीलीभीत: पीएम आवास चाहिए तो बेटी को लेकर मेरे साथ चलो नैनीताल, सभासद की अजीब डिमांड पर हैरान हो गई महिला
प्रधानमंत्री आवास योजना में एक महिला को लाभ दिलाने के लिए सभासद ने अजीबोगरीब डिमांड रख दी। आरोप है कि सभासद ने महिला से अपनी बेटी को लेकर उसके साथ नैनीताल चलने के लिए कहा। मना करने पर उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की गई। महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक सभासद ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए महिला से अजीबोगरीब मांग कर दी। महिला की मानें तो सभासद ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए पहले तो रिश्वत की मांग की। इस पर जब महिला ने रिश्वत देने में असमर्थता जताई तो सभासद ने महिला से उसकी बेटी के साथ नैनीताल चलने की बात कही। फिलहाल मामले में ऑडियो के साथ महिला ने पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर दी है। इसमें बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था। आवेदन के बाद नगर पालिका परिषद के वार्ड 12 के सभासद रामस्वरूप महिला के घर पहुंचे। उन्होंने तहसील में पूरी सांठगांठ होने का हवाला देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ महिला को दिलाने की बात कही। सभासद ने 27 दिसंबर को महिला को तहसील बुलाया और एक कमरे में ले जाकर एक व्यक्ति के सामने आवास स्वीकृत कराने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की। महिला ने निर्धन होने का हवाला दिया तो सभासद मौके से चला गया। महिला की मानें तो 27 दिसंबर को ही आरोपी सभासद ने महिला को फोन किया और महिला से अपनी बेटी के साथ नैनीताल घूमने चलने की बात कही। इस दौरान सभासद ने महिला से कहा कि नैनीताल टूर पर उनके कुछ दोस्त भी साथ चलेंगे।
नैनीताल जाने से इनकार करने पर महिला को पीटा
महिला का आरोप है कि जब महिला ने नैनीताल चलने की बात से इनकार कर दिया और पुलिस से शिकायत की बात कही तो आरोपी सभासद उसके घर जा पहुंचा। आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। आरोप है, इस दौरान महिला के साथ दबंग सभासद ने छेड़छाड़ भी की। मामले में तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सभासद के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सिटी सतीश शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।