चर्चित दीपक हत्याकांड: एसआईटी टीम ने हत्या में शामिल आरोपी महिला को किया गिरफ्तार, लूंगी की बरामद, एसआईटी की जांच जारी
परिजनों के मांग पर उच्चाधिकारियों ने एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन के पर्यवेक्षण में एसआईटी का गठन किया था। बुधवार को एसआईटी ने हत्याकांड में शामिल रही महिला फरमीना पत्नी फैमीद निवासी खजूरी थाना परीक्षितगढ़ हाल निवासी नंगला जई थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया।
मेरठ के चर्चित दीपक त्यागी हत्याकांड के मामले में बागपत एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया हैं। दीपक हत्याकांड में शामिल एक महिला को एसआईटी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। महिला की निशानदेही पर टीम ने मुख्य हत्यारोपी द्वारा वारदात में प्रयोग की गई लुंगी को बरामद किया। मेरठ में हुई दीपक हत्याकांड के मामले की जांच एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन के पर्यवेक्षण में एसआईटी टीम कर रही है।
मेरठ के खजूरी गांव के रहने वाले दीपक त्यागी की बीती 12 अक्तूबर को हत्या कर दी गई थी। दीपक की हत्या के बाद मेरठ काफी हंगामा-प्रदर्शन हुआ था। म्रतक के परिजनों के मेरठ पुलिस पर गभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच बागपत एसपी नीरज कुमार जादौन से करने की मांग की थी। परिजनों ने एडीजी राजीव सभरवाल से मांग करते हुए कहा था कि एसपी बागपत को ईमानदार हैं। दीपक हत्याकांड का सही खुलासा करेंगे। परिजनों के मांग पर उच्चाधिकारियों ने एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन के पर्यवेक्षण में एसआईटी का गठन किया था। बुधवार को एसआईटी ने हत्याकांड में शामिल रही महिला फरमीना पत्नी फैमीद निवासी खजूरी थाना परीक्षितगढ़ हाल निवासी नंगला जई थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी नीरज कुमार ने बताया कि एसआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने अपनी टीम के साथ मिलकर हत्या में शामिल महिला को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार महिला के पति फैमीद ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दीपक त्यागी की हत्या की थी। पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने बताया कि मृतक उनकी बेटी के साथ संबंध बनाना चाहता था। वह बेटी के शादीशुदा जीवन में जहर घोल रहा था। इसलिए उसने और उसके पति ने दीपक की हत्या की योजना बनाई। इसके बाद उसके पति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दीपक त्यागी की हत्या कर दी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मेरठ जेल में बंद आरोपी फैमीद नट और आसिफ को जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।