Breaking News

Thursday, October 3, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 479

पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे पर आज से फ्री में नहीं होगा सफर, जानिए कितना वसूला जाएगा टोल टैक्‍स

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाजीपुर के बीच बना है। 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को आठ पैकेज में विकसित किया गया। इस एक्सप्रेसवे में 22 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 बड़े पुल, 114 छोटे पुल बनाए गए हैं।

पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे पर आज से फ्री में नहीं होगा सफर, जानिए कितना वसूला जाएगा टोल टैक्‍स

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर 1 मई से टोल का मीटर शुरू हो जाएगा। शनिवार को यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने टोल कितना होगा इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए बता दिया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कुल टोल टैक्स 833 रुपये होगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स (Purvanchal Expressway toll tax) में 25 प्रतिशत छूट होगी। इसके वास्तविक टोल टैक्स 625 रुपये देना होगा ।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 1 मई, 2022 से टोल कलेक्शन का कार्य शुरु हो रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ’लखनऊ से गाजीपुर’ तक अलग-अलग गाड़‍ियों की साल 2022-23 के लिए टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) निर्धारित की गई हैं।

ये हैं टोल टैक्‍स की दरें
इन दरों का वर्गीकरण इस तरह किया गया है: कार, जीप, वैन या लाइट मोटर वीइकल के लिए 675 रुपये, हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये, बस या ट्रक के लिए 2145 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन (एच0सी0एम0) भू-गतिमान उपस्कर (ई0एम0आई0) या मल्‍टी एक्‍सल गाड़‍ियों (एम0ए0वी0) (3 से 6 एक्‍सल) के लिए 3285 रुपये और ओवरसाइज्ड वीइकल (7 या अधिक एक्‍सल) के लिए 4185 रुपये होगी।

रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजाओं के संचालन, टोल कलेक्शन और 6 एम्बुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहन (आवश्यक कार्मिकों सहित) उपलब्ध कराए जाने के लिए चयनित एजेंसी को मंत्री परिषद पहले ही मंजूरी दे चुकी है। राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व के साथ-साथ वाहनों व यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर उन्हें फौरन चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। इस निर्णय से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

कई मायनों में खास है पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कई मायनों में काफी खास है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण लखनऊ से गाजीपुर के बीच कराया गया है। 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को आठ पैकेज में विकसित किया गया। इस एक्सप्रेसवे में 22 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 बड़े पुल, 114 छोटे पुल बनाए गए हैं। इसके अलावा एक्सप्रेसवे पर 45 वाहन अंडरपास, 139 छोटे वाहन अंडरपास, 87 पैदल अंडरपास और 525 बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण किया गया है। करीब 11,216 करोड़ की लागत से इस एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है।

उतर सकेगा फाइटर प्‍लेन भी
यूपी चुनाव 2022 से ठीक पहले 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण सुल्तानपुर के पास पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों कराया गया था। इस एक्सप्रेसवे पर फाइटर प्लेन भी उतारने की सुविधा बनाई गई है। यूपी चुनाव के कारण इस एक्सप्रेसवे को अब तक टोल फ्री रखा गया था। टोल टैक्स लगने से इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...