सोते हुए किसान की बेरहमी से हत्या, फावड़े से किए कई वार, डॉग स्क्वाड ने कराया हत्याकांड का खुलासा
रुपये के लेनदेन को लेकर प्रधान के देवर ने वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात को खुलासा पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से किया।
बागपत के बालैनी थानाक्षेत्र के ग्राम मवीकलां में शनिवार रात घेर में सो रहे किसान की फावड़े से वार करके हत्या कर दी गई। रुपये के लेनदेन को लेकर प्रधान के देवर ने वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात को खुलासा पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से किया। इंडो फोर्ड नाम का डॉग एक ट्यूबवेल पर पहुंचा, जहां पुलिस ने ट्यूबवेल मालिक से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया।
मवीकलां निवासी देवेंद्र सिंह ने बताया कि उसका भाई श्यामवीर (45) पुत्र सुखबीर खेती करता था। शनिवार रात श्यामवीर अपने घेर में पड़ोसी शकील के साथ सो रहा था। रात्रि करीब एक बजे श्यामवीर के चिल्लाने की आवाज सुनकर शकील उठा तो श्यामवीर गंभीर हालत में पड़ा हुआ था। जिसने श्यामवीर के घर जाकर घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने श्यामवीर को लहूलुहान हालत में पाया। उसके शरीर पर धारदार हथियार के कई वार किए हुए थे। परिवार वाले श्यामवीर को लेकर मेरठ अस्पताल जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि डॉग स्क्वाड की टीम रविवार सुबह ही इंडो फोर्ड नाम के लैब्रा डॉग को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल से डॉग सूंघता हुआ करीब एक किलोमीटर दूर ट्यूबवेल पर जाकर रुक गया। ट्यूबवेल गांव की प्रधान चिंता देवी के देवर इंद्रपाल का था।
इंद्रपाल को बुलाकर पुलिस ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। इंद्रपाल ने बताया कि ढाई लाख रुपये श्यामवीर की लड़की की शादी के लिए काफी पहले दिए थे। उसकी लड़की की शादी हो गई तो उसने श्यामवीर से रुपये मांगे। इसको लेकर ही विवाद हो गया और उसने फावड़े से हमला करके श्यामवीर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी इंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया है।