अयोध्या में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे दो युवक, क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा
दोनों से पूछताछ जारी है। अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि इनके गिरोह का मास्टर माइंड श्रीकांत है जिसके कहने पर यह लोग साल्वर के रूप में परीक्षा देने आए थे। दोनों से पूछताछ कर पुलिस और भी जानकारी जुटा रही है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की दो दिवसीय प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)- 2022 में यहां भी साल्वर गैंग सक्रिय था। निगरानी में लगी कैंट पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में बिहार के मधुबनी जिला के जोगिया निवासी श्याम यादव और कमलाबारी निवासी संतोष कुमार शामिल हैं। श्याम को पहले दिन की परीक्षा के दौरान दूसरी पाली में परीक्षा केंद्र सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल से गिरफ्तार किया गया था।
श्याम यादव आजमगढ़ के निवासी मानवेंद्र सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उससे हुई पूछताछ के बाद रविवार को संतोष कुमार को सआदतगंज से गिरफ्तार किया गया। संतोष किसके स्थान पर परीक्षा देने आया था यह अभी पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है। कैंट थाना प्रभारी रतन शर्मा ने बताया कि दोनों से अभी पूछताछ की जा रही है। अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि इनके गिरोह का मास्टर माइंड श्रीकांत है, जिसके कहने पर यह लोग साल्वर के रूप में परीक्षा देने आए थे। दोनों से पूछताछ कर पुलिस और भी जानकारी जुटा रही है।
रामनगरी में दो दिवसीय यूपी पीईटी परीक्षा शनिवार से संचालित है। परीक्षा की निगरानी के लिए पुलिस भी सक्रिय है। यूपी एसटीएफ के समन्वय बनाकर स्थानीय पुलिस सतर्कता बरत रही है। शनिवार को पहले दिन 38 हजार 640 अभ्यर्थियों को दोनों पाली की परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें से 27 हजार 766 शामिल हुए। रविवार को भी पीईटी की परीक्षा दोनों पालियों में हुई। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक एवं दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से सायं पांच बजे तक परीक्षा होगी। जिले में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे दिन की परीक्षा में पहली पाली में 19320 में से 13 हजार 938 उपस्थित हुए। दूसरी पाली में भी 19320 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।