नोएडा: मॉल में पार्टी के दौरान जमकर हुई मारपीट, बाउंसर ने बार में आए युवक को बुरी तरह पीटा
नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने गए युवकों और बार स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई। इस बवाल में एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नोएडा में बीती रात दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। शहर के थाना सेक्टर-39 स्थित गार्डन गलेरिया मॉल के एक रेस्टोरेंट में युवक को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। झगड़ा पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ। जिसमें रेस्टोरेंट स्टाफ ने एक युवक के साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में युवक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने रेस्टोरेंट के 8 लोगों को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सीसीटीवी की फुटेज पुलिस ने की सीज
गार्डन गैलरिया मॉल के "दी लॉस्ट लेमन" (the lost lemon) रेस्टोरेंट में बीती रात एक युवक और रेस्टोरेंट स्टाफ के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें रेस्टेंट स्टाफ ने युवक के साथ जमकर मारपीट की। युवक बुरी तरह घायल हो गया। किसी ने पुलिस को इत्तला दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट में घायल युवक को पास के अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान छपरा (बिहार) के निवासी 30 वर्षीय बृजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना में शामिल रेस्टोरेंट के 8 स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी को सीज कर दिया है। पुलिस वीडियो फुटेज खंगालने में जुट गई है।
पुलिस का बयान
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेस्टोरेंट के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। रेस्टोरेंट के स्टाफ को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। दूसरी ओर इस घटना को लेकर शहर के लोग हतप्रभ हैं। लोगों का कहना है कि मॉल्स में चल रहे बार और रेस्टोरेंट्स में सिक्योरिटी के नाम पर गुंडे हायर किए गए हैं। बड़ी संख्या में बाउंसर रखे हैं। यह बाउंसर मामूली कहासुनी पर लोगों को बुरी तरह पीटने शुरू कर देते हैं।