नोएडा: हिस्ट्रीशीटर का मर्डर करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद चढ़ गए हत्थे
ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों की फायरिंग के जवाबी हमले में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। जिसके बाद दोनों घायलों को पुलिस टीम ने धर दबोचा और इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो पिस्टल, 1 अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के नीमका गांव में आम के बाग के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम प्रवीण और सोमेश बताया है। घायल बदमाशों ने बताया कि बीते 1 सितंबर यानी गुरुवार को उन्होंने हिस्ट्रीशीटर नागेश की गोली मारकर हत्या की थी।
जानें पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। बदमाशों की फायरिंग के जवाबी हमले में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए। दोनों घायल बदमाशों को पुलिस टीम ने धर दबोचा और इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो पिस्टल, 1 अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने दी जानकारी
ग्रेटर नोएडा डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में हिस्ट्रीशीटर नागेश की हत्या में शामिल दो आरोपियों की टप्पल रोड के पास आने की सूचना मिली थी। इसी दौरान पुलिस पर टप्पल रोड के आस-पास चेकिंग किए जाने के समय दो आरोपी सोमेश और प्रवीन द्वारा पुलिस के ऊपर फायरिंग की गई। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उपचार के लिए अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। वहीं पुलिस को आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयोग हुए हथियार भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के इतिहास खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है हत्या में और जो भी लोग शामिल होंगे उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।