Breaking News

Wednesday, September 25, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 136

ताश के पत्तों को तरह ढह जाएंगे सुपरटेक ट्विन टावर, जानें किस तकनीक का होगा प्रयोग?

नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक के ट्विन टावरों को गिराने में अब कुछ घंटों का ही समय बचा है। शनिवार को एपेक्स और सियान में ब्लास्ट होने और अन्य व्यवस्थाओं की अंतिम जांच जारी है।

ताश के पत्तों को तरह ढह जाएंगे सुपरटेक ट्विन टावर, जानें किस तकनीक का होगा प्रयोग?

नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक के ट्विन टावरों को गिराने में अब कुछ घंटों का ही समय बचा है। शनिवार को एपेक्स और सियान में ब्लास्ट होने और अन्य व्यवस्थाओं की अंतिम जांच जारी है। बिल्डिंग को गिराने के लिए ऐसी तकनीक का प्रयोग किया जाएगा, जिससे दोनों इमारतें ताश के पत्ते की तरह ढह जाएंगीं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, विस्फोटकों को पिलर के छेदों में डालने और उसको आपस में तार से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। अभी सिर्फ दोनों बिल्डिंग को आपस में जोड़ने का काम बचा है। जिसमें 100 मीटर लंबी केबल लगाकर उन्हें विस्फोटकों और बटन से जोड़ा जा सके।

ये तकनीक होगी प्रयोग
ट्विन टावरों को गिराने का काम वाटरफॉल इंप्लोजन तकनीक के जरिए किया जाएगा, जो उन्हें ताश के पत्तों की तरह कुछ ही सेकंड में नीचे गिरा देगा। बिल्डिंग से निकलने वाला मलबा 55,000 से लेकर 80,000 टन तक हो सकता है। इसे साफ करने में करीब तीन महीने का समय लगेगा।

क्या होती है वाटरफॉल इंप्लोजन तकनीक?
वाटरफॉल तकनीक का मतलब है कि मलबा पानी की तरह गिरेगा। यह तकनीक शहरों में इमारतों को ध्वस्त करने के काम आती है, जिसमें नियंत्रित विस्फोटों की आवश्यकता होती है। अगर ऐसा नहीं होगा तो एक विस्फोट में मलबा दूर-दूर तक फैल जाएगा, जो बहुत नुकसान पहुंचा सकता है।

विस्फोटक टीम के एक इंजीनियर ने बताया कि गुरुत्वाकर्षण कभी नहीं सोता है। यह पूरे दिन और पूरी रात काम करता है। विस्फोट होने के बाद इमारत अपने आप गिर जाती है। यह तकनीक गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांतों पर आधारित होती है। यह बिल्डिंग के आधार को इस तरह से हटा देगा कि गुरुत्वाकर्षण का केंद्र मिलीमीटर से शिफ्ट हो जाए, जिससे बिल्डिंग नीचे आ जाए।

सोसायटी से सभी लोग, वाहन और पालतू जानवर होंगे शिफ्ट
सुपरटेक के बराबर में मौजूद एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसायटी में रहने वाले लगभग 5000 लोगों को घर से निकाला जाएगा। उन्हें कहीं और शिफ्ट किया जाएगा। सोसायटी के लोग अपने 3,000 वाहनों, 150-200 पालतू जानवरों को भी ले जाएंगे।

एडिफिस इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने कहा एक बार जब टीमें दोनों बिल्डिंग से उतर जाएंगीं तो 100 मीटर का केबल बिल्डिंग में लगाया जाएगा, जिससे एपेक्स और सियान (Apex and Ceyane) आपस में जुड़ जाएंगे।

उन्होंने कहा जब एक बार पुलिस विभाग से मंजूरी मिल जाएगी और पता चल जाएगा कि बिल्डिंग के आसपास का एरिया 100 प्रतिशत सुरक्षित है, तो दोपहर ढाई बजे यानी 2:30 बजे विस्फोटक का बटन दबा देंगे।

  • डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि रविवार को नोएडा के सेक्टर 93ए में ट्विन टावरों की ओर जाने वाली सड़कों पर डायवर्जन लगाया जाएगा। वहीं, बिल्डिंग से 200 मीटर की दूरी पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी।
  • रविवार को गूगल मैप्स में डायवर्जन और रीयल-टाइम ट्रैफिक स्थितियों के लिए अपडेट फीड होंगे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन वाहनों की आवाजाही के लिए व्यवस्था की गई है।
  • डीसीपी (सेंट्रल नोएडा) राजेश एस ने कहा कि कानून और व्यवस्था की ड्यूटी के लिए लगभग 400 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा, जबकि पीएसी और एनडीआरएफ के जवान भी किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए मैदान पर होंगे।
  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों और दवाओं से लैस छह एंबुलेंस साइट पर तैनात करेगा।
  • वहीं, जिला अस्पताल, निजी अस्पतालों के साथ फेलिक्स और जेपी अस्पताल में किसी भी सूरत में इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं।
  • नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि विस्फोट के बाद आसपास के इलाके से धूल को हटाने के लिए इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के अलावा, मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन, एंटी-स्मॉग गन, वाटर स्प्रिंकलर भी साइट पर लगाए जाएंगे।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...