ज्ञानवापी में शिवलिंग होने का दावा करने पर वकील को मिली धमकी, कहा- गला काट दिया जाएगा
सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और बीजेपी नेता प्रशांत उमराव को जान से मारने की धमकी दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और बीजेपी नेता प्रशांत उमराव को जान से मारने की धमकी दी गई है। ईकोटेक-3 कोतवाली में मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक, डिबेट के दौरान ज्ञानवापी को शिवलिंग बताने को लेकर धमकी दी गई है। गुरुवार दोपहर को धमकी मिलने के बाद प्रशांत उमराव ने ट्वीट भी किए है। पुलिस मामले की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच मं जुट गई है।
जानकारी के अनुसार एडवोकेट प्रशांत उमराव बीजेपी यूपी के प्रदेश प्रवक्ता है। इनके मोबाइल फोन पर कॉल आई थी। कॉलर ने प्रशांत के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। साथ ही गला काटने की धमकी दी, कॉलर ने एक महीने के अंदर वारदात अंजाम देने का टाइम भी बताया। प्रशांत उमराव का कहना है कि उनका सार्वजनिक स्थानों पर आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने पुलिस से मामले को गंभीरता से लेने को कहा है।
मामले को लेकर पुलिस हुई अलर्ट
धमकी मिलने के बाद प्रशांत उमराव ने सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को ट्विटर पर भी सूचना दी। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई। इस मामले में ईकोटेक-3 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ईकोटेक-3 थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।