Noida: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 साल तक बनाया बेवकूफ, पति-पत्नी समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में रेलवे की नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित से नौकरी लगवाने के नाम पर तीन साल में 11 लाख की ठगी की गई।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में रेलवे की नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक से नौकरी लगवाने के नाम पर तीन साल में 11 लाख की ठगी की गई। आरोपितों ने अलग-अलग खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर करवाई। मामले में कोर्ट के आदेश पर दादरी के ही रहने वाले अजय शर्मा उसकी पत्नी जागृति पुंडीर, गुरमीत, अमित, नीतीश समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। दादरी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तीन सालों तक धोखे में रहा युवक
इलाके के गगन विहार कालोनी में रहने वाले कृष्ण कुमार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि तीन साल पहले मामा के घर पर उनकी मुलाकात दादरी स्थित गुर्जर कालोनी निवासी अजय शर्मा से हुई थी। अजय ने कहा कि वह रेलवे में बतौर अधिकारी कृष्ण की नौकरी लगवा देगा। इसके लिए उसको 11 लाख रुपए खर्च करने होंगे। पीड़ित कृष्ण आरोपित के झांसे में आ गया और उसने अजय के बताए गए अलग-अलग खातों में तीन साल की अवधि में 20 से अधिक किस्तों में करीब 11 लाख रुपए जमा करा दिए।
ज्वाइनिंग लेटर मांगा तो मिली धमकी
पीड़ित ने बताया कि कुछ रकम इसमें नकद भी दी गई। आरोप है कि 11 लाख रुपए लेने के बाद जब पीड़ित ने नौकरी से संबंधित ज्वाइनिंग लेटर मांगा तो आरोपित अजय व उसकी पत्नी ने उसको धमकी देने लगा और कहा कि पैसे भूल जाओ, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।
सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पीड़ित ने बताया कि उसने कई लोगों से संपर्क किया, लेकिन किसी से उसे मदद नहीं मिली। परेशान होकर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दादरी कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।