रायबरेली: नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , 99500 रूपये की नकली नोट बरामद
आरोपियों के पास से 99500 रुपये कीमत की नकली नोट समेत नोट छापने की सामग्री बरामद हुई है। पूरे नौरंग मजरे आलमपुर गांव निवासी पीयूष वर्मा पुत्र सुरेश अपने मित्र आफताब नगर थाना डलमऊ निवासी विशाल रावत उर्फ ऋषभ पुत्र राजेश के साथ मिलकर अपने घर पर प्रिंटर व अन्य उपकरणों की मदद से दो हजार व सौ रुपये के नकली नोट छाप रहा था।
नकली नोट छापने वाले दो शातिर युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 99500 रुपये कीमत की नकली नोट समेत नोट छापने की सामग्री बरामद हुई है। पूरे नौरंग मजरे आलमपुर गांव निवासी पीयूष वर्मा पुत्र सुरेश अपने मित्र आफताब नगर थाना डलमऊ निवासी विशाल रावत उर्फ ऋषभ पुत्र राजेश के साथ मिलकर अपने घर पर प्रिंटर व अन्य उपकरणों की मदद से दो हजार व सौ रुपये के नकली नोट छाप रहा था।
पुलिस ने दोनों युवकों को मंगलवार को बाल्हेश्वर मंदिर के निकट से धर दबोचा। दोनों के पास से 23500 रुपये के नकली नोट मौके पर ही बरामद हुए, जबकि उसके घर पर छापेमारी करने पर 76 हजार रुपये के नकली नोट, कलर प्रिंटर ,कटर, सीसा, नोट छापने के लिए रखे 90 कागज समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है। पीयूष स्नातक कर चुका है, जबकि विशाल स्नातक की पढ़ाई कर रहा है।
सामान खरीदने में चलाए नकली नोट
अपराध निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया कि पूछताछ में पीयूष ने बताया अभी तक दो हजार रुपये के रुपए के नकली नोट बाजार में नहीं चलाए हैं, जबकि 100 रुपये के लगभग दो हजार रुपये के नोट सामान खरीदने में चला चुका है। इसके पहले कि वह भारी संख्या में नोट बाजार में खपाते पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
अपराध निरीक्षक पंकज त्यागी ने बताया कि दोनों के पास से दो हजार रुपये कीमत के 38 तथा सौ रुपये कीमत के 235 नकली नोट बरामद हुए हैं। दोनों युवकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।