सहारनपुर: एक तरफ मंदिर-मस्जिदों से पुलिस ने हटवाए, तो वहीं दूसरी तरफ हिंदू संगठनों ने लगवाए नए लाउडस्पीकर
पुलिस ने मंदिर-मस्जिदों से 507 लाउडस्पीकर हटवाए, वहीं हिंदू संगठनों ने 27 मंदिरों पर लगवाए नए लाउडस्पीकर।
सहारनपुर में लाउडस्पीकर पर एक ओर हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना हो रही है, वहीं दूसरी ओर हिंदू संगठनों द्वारा दोहरी नीति अपनाई जा रही है। पुलिस प्रशासन मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवा रही है। वहीं दूसरी ओर हिंदू योद्धा परिवार संगठन के पदाधिकारी मंदिरों पर नए लाउडस्पीकर लगा रहे हैं। हिंदू योद्धा परिवार के पदाधिकारियों का कहना है कि जिन मंदिरों पर लाउडस्पीकर नहीं लगे हुए थे, उन पर लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं। जबकि एसएसपी आकाश तोमर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इन पदाधिकारियों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।
27 मंदिरों पर लगाए गए लाउडस्पीकर
हिंदू योद्धा परिवार के पदाधिकारियों ने अभी तक 27 मंदिरों पर नए लाउडस्पीकर लगवाए है। जिलेभर में यह अभियान जारी रहेगा। चौधरी विश सिंह कांबोज का कहना है कि उनके संगठन ने यह निर्णय लिया गया था। जिन मंदिरों में किसी कारण लाउडस्पीकर नहीं लगे हैं। उन मंदिरों पर लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे। जिससे सुबह शाम मंदिरों में लाउडस्पीकर में आरती हो सके। संगठन ने अभी तक अंबाला रोड, वाल्मीकि कॉलोनी, शांति नगर, हकीकतनगर, पंजाबी बाग, लेबर कॉलोनी, बृजेश नगर, आवास विकास, मंडी समिति व देहात में नागल, छुटमलपुर व अन्य जगहों पर लाउडस्पीकर लगवाए है।
पुलिस ने 507 लाउडस्पीकर उतरवाए
हाईकोर्ट ने मंदिर और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को उतारने के आदेश के बाद पुलिस ने अभी तक 507 लाउडस्पीकर को हटवा दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित थाना अध्यक्ष मस्जिद के इमाम के सहयोग से लाउडस्पीकर उतरवा रहे हैं। वहीं पुलिस ने अभी तक करीब 700 से ज्यादा मंदिर और मस्जिदों के जिम्मेदारों को लाउडस्पीकर उतारने के नोटिस भेजे हैं। पुलिस ने धीमी आवाज के स्पीकर चलाने की अपील की है। जिससे दूसरे धर्मों एवं पढ़ने वाले छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। कोर्ट ने आदेश में कहा है कि मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर की ध्वनि 55-45 डेसिबल होनी चाहिए। हाईकोर्ट ने साफ कहा कि तेज आवाज के स्पीकर की आवाज चार परिसर के भीतर ही रहनी चाहिए। जिससे आसपास के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर सभी थानाध्यक्षों को आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। थाना अध्यक्ष अपने क्षत्रों के धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक कर लाउडस्पीकर की ध्वनि 55-45 डिसेबल रखने की अपील की जा रही है। कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।