संतकबीरनगर: युवती से संबंध होने के शक में युवक को पीटा और सिर मुड़वाया, जूता-चप्पल की माला भी पहनाई
एसओ सर्वेश राय ने बताया कि इस मामले में सात नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ गोलबंद होकर बाप-बेटे को बंधक बनाने, बेटे के सिर का बाल छिलने, जानमाल की धमकी देने और मानहानि करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना से जो तथ्य सामने आएगा, आगे वैसी कार्रवाई की जाएगी।
संतकबीरनगर जिले के दुधारा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का दूसरे गांव की युवती से संबंध होने के शक में कुछ लोगों ने पकड़ कर पिटाई की। सूचना पर युवक के पिता मौके पर पहुंचे तो लोगों ने बाप-बेटे को बंधक बना लिया। बाप के सामने ही बेटे के सिर के आधे हिस्से का बाल मुड़वा दिया। बेटे को जूता-चप्पल की माला भी पहनाई। पुलिस ने रविवार देर शाम इस मामले सात नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।
पीड़ित पिता का आरोप है कि 18 अगस्त को उसका 18 वर्षीय बेटा घर से मीट लेने के लिए बाजार जा रहा था। आरोप है कि किसी युवती से उसके बेटे का संबंध होने के शक में रास्ते में कुछ लोगों ने घेर लिया। आरोप है कि लोग उसके बेटे को अपशब्द कहते हुए मारपीट कर बंधक बना लिए। सूचना पाकर वह मौके पर गया तो लोग उसे भी अपशब्द कहते हुए बंधक बना लिए।
आरोप है कि लोग उसके सामने ही बेटे के सिर का आधा बाल और भौंह का बाल छिल दिए। आरोप है कि बेटे को जूता-चप्पल की माला पहना दिए। आरोप है कि बाप-बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना से बाप-बेटे सहम गए हैं। डर की वजह से थाने पर सूचना देने नहीं गए। रविवार को पीड़ित पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
एसओ सर्वेश राय ने बताया कि इस मामले में सात नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ गोलबंद होकर बाप-बेटे को बंधक बनाने, बेटे के सिर का बाल छिलने, जानमाल की धमकी देने और मानहानि करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना से जो तथ्य सामने आएगा, आगे वैसी कार्रवाई की जाएगी।