सीतापुर: साइबर जालसाजों का भांडाफोड़, 2 विदेशी नागरिक सहित 7 शातिर अपराधी गिरफ्तार
आरोपी बरेली,पीलीभीत और नाइजीरिया देश के निवासी, 75,000/- रुपये नकदी, 12 मोबाइल व 29 सिमकार्ड 3 ATM कार्ड बरामद।
स्वॉट टीम व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा साइबर जालसाजों का गिरोह पकड़ा है। इसमें 2 विदेशी नागरिकों सहित कुल 7 अपराधी हैं। आरोपियों में अकरम नि0 मो0 गयास वार्ड न0 20 थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत, वीरेन्द्र पाल निवासी मो0 खकरा निकट गौरीशंकर मन्दिर पुराने डाकखाने के पास थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत को बस अड्डे तथा अनस निवासी मो0 वासिद निकट अल्लामिया मजार नादर खां मस्जिद थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत, मैनेजर निवासी लटूरी थाना सीबीगंज जनपद बरेली, अनवर उर्फ साहिल निवासी ग्राम मजनूपुर थाना भमौरा जनपद बरेली, ओसूजी यू टिमोथी निवासी लोगोस्ट्रीट विक्टोरिया आइसलैण्ड, नाइजीरिया हालपता डेविल रोड, दिल्ली व. ओलिवर निवासी लोगोस्ट्रीट विक्टोरिया आइसलैण्ड, नाइजीरिया हालपता डफलिन रोड थाना सीकरी, दिल्ली को शहर में पंकज ढाबा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जिनके कब्जे से 75,000/- रुपये नगद, 03 ATM कार्ड, 12 अदद मोबाइल व 29 अदद सिमकार्ड हुए है। एसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है।गिरोह का संचालन नाईजीरियन नागरिक ओलिवर व ओसजू उपरोक्त द्वारा किया जाता है, इन लोगो द्वारा मोबाइल से वार्ता कर ग्राहक को अपने झांसे में लिया जाता है तथा उनसे अधिक से अधिक पैसा मांगकर पहले से तय हिस्से में बांट लेते है तथा धोखाधड़ी में प्रयुक्त आधार कार्ड में दिये गये पते को कूटरचित तरीके से बदल देते है। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तो के विरुद्ध दिल्ली तथा जनपद बरेली में विभिन्न धाराओं मे अभियोग पंजीकृत है जिनके बारे में पुलिस जानकारी कर रही है।