यूपी: 20 रुपये घूस लेने के आरोप में रोडवेज का लिपिक निलंबित, वीडियो वायरल होने पर आरएम ने की कार्रवाई
यूपी के सोनभद्र में रोडवेज के एक लिपिक को 20 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि रिश्वत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद आरएम ने कार्रवाई की है। घटना के बाद सोनभ्रद डिपो के कर्मचारियों में दहशत है।
बीस रुपये घूस लेने का कथित वीडियो वायरल होने पर रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (वाराणसी परिक्षेत्र) गौरव वर्मा ने सोनभद्र डिपो के आरोपित लिपिक शंभू यादव को निलंबित कर दिया। यह खबर शुक्रवार को पहुंचे ही रोडवेज कर्मी सख्ते में आ गए। वायरल वीडियो की बाबत सोनभद्र डिपो परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं होनी लगी।
वीडियो में परिचालक से 20 रुपये लेते दिखा शंभू
- ईटीएम काउंटर पर बतौर कनिष्ठ लिपिक तैनात शम्भू का गुरुवार को वीडियो वायरल हुआ था। इसमें शम्भू एक परिचालक से बीस रुपये लेते दिख रहा है।
- चंद मिनटों में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल हो गया। यह मामला संज्ञान में आने पर आरएम ने वीडियो की सत्यता की जांच कराई।
- इसके बाद लिपिक को निलंबित कर दिया। लिपिक शंभू का कहना है कि बुधवार को एक यात्री मेरा पास आया और उसके टिकट पर दर्ज बकाया 20 रुपये मांगने लगा।
- मेरे इनकार करने पर यात्री ने आग्रह से कहाकि 20 रुपये का मामला है। आप दे दीजिए और परिचालक जब ड्यूटी खत्म करके वापस आएं तो उनसे ले लीजिएगा।
- उस यात्री को मैंने 20 रुपये दिया। गुरुवार को जब परिचालक आया और मुझे 20 रुपये देने लगा तो किसी ने वीडियो बना लिया। इसके बाद घूस लेने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल कर दिया।
पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच रिपार्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।