सुल्तानपुर: आइपीएल में खेलने के बाद पैतृक गांव पहुंचे क्रिकेटर कार्तिकेय, ग्रामीणों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
आइपीएल के मुंबई इंडियन टीम के खिलाड़ी कार्तिकेय सिंह गुरुवार को पैतृक गांव कुंवासी बड़ाडांड पहुंचे। यहां पर क्षेत्र के युवाओं व गांव वालों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। दस वर्ष बाद गांव पहुंचने की सूचना पर युवा पहले ही गोमती नदी के पुल पर स्वागत को खड़े थे।
आइपीएल में मुंबई इंडियन टीम के खिलाड़ी कार्तिकेय सिंह गुरुवार को पैतृक गांव कुंवासी बड़ाडांड पहुंचे हैं। यहां पर क्षेत्र के युवाओं व गांव वालों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है। करीब दस वर्ष बाद गांव पहुंचने की सूचना पर क्षेत्र के युवा पहले से ही गोमती नदी के आमघाट पुल पर स्वागत के लिए खड़े थे।
हलियापुर में भी इंतजार में खड़े युवकों ने उन्हें रोक कर उनका स्वागत किया। उसके बाद कुमार कार्तिकेय गांव के बाहर स्थित बूढ़े बाबा नामक धार्मिक स्थान पर पहुंचे, जहां पहले से ही मौजूद क्षेत्र के लोगों ने माल्यार्पण किया। गांव के प्राथमिक विद्यालय में भी पहुंचकर बच्चों से उन्होंने हाथ मिलाया। घर पर पहुंचने पर भी ढोल नगाड़ों के साथ खिलाड़ी का स्वागत किया गया।
कार्तिकेय ने बताया कि लंबे समय बाद वह गांव आए हैं। गांव में चार-पांच दिन रुक कर वापस जाएंगे। अक्टूबर में संभावित ईरानी ट्रॉफी में खेल कर जिले का नाम रोशन करूंगा। चौबीस वर्षीय कुमार कार्तिकेय ने अपनी सफलता का श्रेय पिता श्याम नाथ सिंह को दिया है। कुमार ने भोपाल में रणजी ट्राफी खेलने के बाद आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलते हुए दमदार प्रदर्शन किया था।
झांसी में हेड कांस्टेबल श्याम नाथ सिंह ने बताया की बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बहुत ही परिश्रम करना पड़ा। दर्द बयां करते हुए कहा कि बेटे के लिए क्रिकेट किट खरीदने गया तो रुपये कम पड़ गए थे। इस पर दुकानदार ने बहुत अपमानित कर दिया था। बेटे की लगन व मेहनत से यह मुकाम संभव हो पाया है।
अब तो बस एक ही तमन्ना है कि बेटा इंडिया टीम में सेलेक्ट हो जाए। ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह भाजपा नेता हिन्देश सिंह, उमारमण सिंह शुभम सिंह, रामजी सिंह दुर्गेश, धर्मेश समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी का स्वागत किया।