उन्नाव में महिला दारोगा पर चाकू से हमला, बचाने आई मां और बेटी पर भी किए कई वार
सदर कोतवाली क्षेत्र के लोक नगर जुराखन खेड़ा निवासी प्रतिभा बाजपेई (45) पत्नी स्वर्गीय विपिन फर्रुखाबाद में एसआई के पद पर तैनात हैं। घायल प्रतिभा बाजपेई के मामा प्रकाश अवस्थी ने बताया कि पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए छुट्टी लेकर उन्नाव आई थीं। शनिवार देर शाम पड़ोस में रहने वाला अनुभव शुक्ला ने उन पर हमला बोल दिया।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में महिला दारोगा पर एक युवक ने चाकू से हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बचाने के लिए आई बेटी और मां पर भी युवक ने चाकू से हमला कर दिया। हमले वह भी घायल हो गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ऐंबुलेंस ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं।
घटना शनिवार शाम की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोक नगर जुराखन खेड़ा निवासी प्रतिभा बाजपेई (45) पत्नी स्वर्गीय विपिन फर्रुखाबाद में एसआई के पद पर तैनात हैं। घायल प्रतिभा बाजपेई के मामा प्रकाश अवस्थी ने बताया कि पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए छुट्टी लेकर उन्नाव आई थीं। शनिवार देर शाम पड़ोस में रहने वाला अनुभव शुक्ला पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज कर रहा था। प्रतिभा बाजपेई ने उसे समझाने का प्रयास किया। इस पर उसने चाकू से हमला बोल दिया। बचाने के लिए आई बेटी संस्कृति (15) और मां विंध्यवासिनी (60) को भी चाकू से घायल कर दिया।
एसपी और एएसपी बोले...
महिला एसआई पर हमले की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। ऐंबुलेंस के माध्यम से तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें कानपुर एलएलआर रेफर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि तीनों का उपचार कानपुर में चल रहा है और वह सभी खतरे से बाहर हैं। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हमलावर अनुभव शुक्ला के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं।