Breaking News

Friday, September 27, 2024
Home / राज्य /

  • 0
  • 85

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर लखीमपुर जा रही स्लीपर बस डीसीएम से भिड़ी, 4 की मौत, 10 यात्री घायल

यूपी में भीषण कोहरे का कहर बस यात्रियों पर टूटा है। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुजरात के राजकोट से लखीमपुर जा रही स्लीपर बस की आगे चल रही डीसीएम से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि चार यात्रियों की मौत हो गई। दुर्घटना में 10 यात्री घायल हो गए हैं।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर लखीमपुर जा रही स्लीपर बस डीसीएम से भिड़ी, 4 की मौत, 10 यात्री घायल

गुजरात के राजकोट से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जा रही स्लीपर बस भयानक दुर्घटना का शिकार हो गई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक्सिडेंट का यह मामला सामने आया है। कोहरे ने चार जिंदगानियां लील ली। घने कोहरे के कारण स्लीपर बस चालक को आगे चल रही डीसीएम दिखाई नहीं दी। बस पीछे से डीसीएम में घुस गई। इस दुर्घटना में तीन पुरुष और एक महिला यात्री की मौत हो गई। इस एक्सिडेंट में 10 यात्रियों के घायल होने की सूचना जा रही हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मृतक पैसेंजर्स का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों की जांच चल रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट में बस चालक के झपकी आने को दुर्घटना की वजह बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को अहले सुबह 4 बजे आगरा से लखनऊ की ओर जा रहे एक डीसीएम में पीछे से चल रही स्लीपर बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वहीं, हादसे में 10 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की सूचना पर डीएम भी मौके पर पहुंची। कोहरे के चलते हादसा होने की बात कही जा रही है।

उन्नाव औरास थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 268 पर दुर्घटना की रिपोर्ट सामने आई है। सुबह चार बजे आगरा से लखनऊ की ओर जा रही डीसीएम से तेज रफ्तार बस टकरा गई। घने कोहरे के कारण डीसीएम धीमी रफ्तार में चल रही थी। गुजरात के राजकोट से तेज रफ्तार आ रही बस ने टक्कर मार दी। इधर पीछे से राजकोट गुजरात के तिकुनिया बॉर्डर से लखीमपुर खीरी को जा रही स्लीपर बस की भिड़ंत हो गई।

एक्सीडेंट होते ही बढ़ा मामला
एक्सीडेंट होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना औरास थाना पुलिस को मिली। मौके पर औरास प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। बस में सवार ललित साउद (35) निवासी वार्ड नम्बर ज्योति नगर टीकापुर जिला कैलाली नेपाल, चंद्र साउद (50) पुत्र बुधि साउद निवासी वार्ड नंबर एक पार्क रोड टीकापुर जिला कैलाली नेपाल और एक अज्ञात की मौके पर मृत्यु हो गयी। इसके साथ ही बस में सवार 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में हरीनाम पुत्र शिवराज निवासी खकरौला कैलाली नेपाल बॉर्डर, जानकी पत्नी अमर सिंह निवासी कंचनपुर नेपाल, नवराज पुत्र रामप्रसाद निवासी टीकापुर नेपाल, धनकोरा पत्नी धर्मवीर निवासी शॉपी नेपाल, नीरज पुत्र दल बहादुर निवासी शॉप नेपाल, पुताली देवी देवी पत्नी नरिया रावल निवासी नेपाल, निर्मला पुत्री रवि, दीपक पुत्र भीम सिंह राजकोट गुजरात, अमर पुत्र नाहर सिंह निवासी कंचनपुर जिला बीचपाटा नेपाल, इबरार पुत्र जमील निवासी बहराइच घायल हो गए।

अस्पताल में घायलों को कराया गया भर्ती
पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में ले जाया गया। सभी घायलों को औरास पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने निर्मला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हरिनाम समेत 5 को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे में घायल जानकी, अमर, इबरार, दीपक व पुताली लिखो उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया है। औरास पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेजे गए हैं। वहीं, आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे से वाहनों को किनारे कराया गया। इसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका है। हादसे की जानकारी पर डीएम अपूर्वा दुबे घटनास्थल पर पहुंची। घटना के बारे में जानकारी हासिल की है।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...