मोटा चढ़ावा चढ़ता इसलिए नवरात्र पर 'समाधि' लेने की रची कहानी, उन्नाव के 'चतुर' से मिलिए
मामला ताजपुर गांव का है। जहां पर एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन खोदकर समाधि लेने जा रहा था। बकायदा समाधि ले लिया था। युवक का दावा था कि वह नवरात्र में इसलिए समाधि ले रहा है कि उसे मोक्ष मिलेगा, लेकिन तब तक किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी।
यूपी के उन्नाव जिले में मोक्ष पाने के लिए एक युवक ने समाधि ले ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समाधि लेने वाले युवक और उसके साथियों को पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस के मुताबिक, युवक नवरात्रि पर पैसा कमाने के चक्कर में अपने साथियों के साथ मिलकर यह नाटक किया था।
जानकारी के अनुसार, मामला ताजपुर गांव का है। जहां पर एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन खोदकर समाधि लेने जा रहा था। बकायदा समाधि ले लिया था। युवक का दावा था कि वह नवरात्र में इसलिए समाधि ले रहा है कि उसे मोक्ष मिलेगा, लेकिन तब तक किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने समाधि लेने वाले युवक और उसके साथियों को पकड़ कर थाने ले आई है ।
आसीवन थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि यह युवक अपने साधु दोस्त के साथ मिलकर पैसा कमाने लिए यह नाटक किया था, जिसमें उसका एक रिश्तेदार भी शामिल है। सभी को पकड़ कर थाने लाए हैं।
गौरतलब हो कि करीब एक महीने पहले आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को सपने में जमीन में गड़ी देवी देवताओं की मूर्ति मिलने का दावा किया था और फिर उसने जमीन की खुदाई की, जिसमें मूर्ति भी मिलने का उसने दावा किया। जहां पर युवक ने खुदाई की थी। वही पर युवक ने मूर्तियों का पंडाल लगाया था, जिसको देखने के लिए भीड़ जुटने लगी और चढ़ावा भी चढ़ने लगा था। युवक के कारनामे की पोल तब खुली जब ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाली एक युवक की सच्चाई बताई थी।