वाराणसी : पीएम मोदी ने क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास और मेगा रैली के बाद 5000 महिलाओं से किया संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं। गंजारी में पूर्वांचल के पहलेअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को संबोधित किया। फिर संस्कृत विश्वविद्यालय में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए।
अपने संसदीय क्षेत्र की जनता समेत पूरे यूपी को खास सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचे। गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के साथ ही जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है तो दूसरा स्थान मेरी काशी में है। शिव शक्ति के इस स्थान से शिव शक्ति के उस स्थान पर भारत के विजय की मैं सभी को बधाई देता हूं।
पीएम ने कहा कि आज काशी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है। ये ना सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगा। महादेव की नगरी में ये स्टेडियम और उसकी डिजाइन स्वयं महादेव को ही समर्पित है। इसमें क्रिकेट के एक से बढ़कर एक मैच होंगे। यहां खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैचों की ट्रेनिग का लाभ मिलेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या भी बढ़ने जा रही है। जब क्रिकेट मैच बढ़ेंगे तो नये-नये स्टेडियम की जरूरत बढ़ेगी। बनारस का ये स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा। पूरे पूर्वांचल का ये चमकता हुआ सितारा बनेगा।
महिलाओं ने किया पुष्प वर्षा से अभिनंदन
लोकसभा और राज्यसभा से नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने के बाद वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुलिस लाइन से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक भव्य स्वागत किया गया। महिलाओं के समूह ने 11 स्थानों पर पीएम पर पुष्पवर्षा किया। भाजपा महिला मोर्चा की अगुवाई में संस्कृत विश्वविद्यालय में पांच हजार महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में 51 छात्राएं सिर पर मंगल कलश व हाथों में दीपक लेकर पहुंचीं। पीएम ने यहां नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित किया।
पीएम के स्वागत के लिए कई स्वागत प्वाइंट बनाए गए । पुलिस लाइन गेट, सांस्कृतिक संकुल, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, मलदहिया स्थित सरदार पटेल प्रतिमा व सिगरा स्थित शास्त्री पार्क प्रमुख हैं। इन स्थानों पर डमरू, शंखनाद, ढोल, तासा के बीच पुष्पवर्षा कर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया।