देवरिया: दारोगा मेरी इज्जत भी लूट लिए और काम भी नहीं किए...पुलिस के सामने गिड़गिड़ाई महिला
देवरिया कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर बदरुद्दीन खान का एक पीड़ित महिला के साथ ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने निलंबित कर दिया है। ऑडियो में महिला इज्जत लेने के बाद भी काम ना होने की बात कह रही है जबकि दरोगा जी उससे माफी मांग रहे हैं।
देवरिया सदर कोतवाली में तैनात एक दारोगा का महिला फरियादी से बातचीत से जुड़ा अश्लील ऑडियो वायरल हो गया।वायरल ऑडियो में दारोगा महिला से गुहार लगा रहा है कि मेरी नौकरी बचा लो वरना हम मर जाएंगे और परिवार सड़क पर आ जाएगा। जबकि महिला फरियादी यह कहते हुए सुनी जा रही है कि मुझे गुस्सा इस बात पर आ रहा है कि आप मेरी इज्जत भी लूट लिए और मेरा काम भी नहीं किए। एसपी ने जांच कराने के बाद ऑडियो सही पाए जाने पर दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।
देवरिया सदर कोतवाली में एसएसआई बदरुद्दीन खान तैनात है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला दरोगा बदरुद्दीन खान के पास अपनी फरियाद लेकर आई थी। एसएसआई से उक्त महिला की काफी निकटता हो गई और घर आना जाना भी शुरू हो गया। पुलिस सूत्रों की माने तो कुछ दिनों बाद दारोगा उस महिला से दूरी बनाने लगे। इसी बीच महिला और दारोगा बदरुद्दीन खान के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो गया।
काम भी नहीं किए और इज्जत भी ले लिए
ऑडियो में महिला दरोगा से किसी आरोपी को पकड़ने की बात कह रही है। दरोगा के मुताबिक आरोपी विदेश चला गया है। इस पर महिला उसके परिजनों को ही गिरफ्तार करने की बात करती है। इसके जवाब में दरोगा यह कह रहे हैं कि जब वह विदेश से आएगा तब हमको बताना। हम किसी भी थाने में रहेंगे तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इस पर महिला का कहना है कि आप मेरी इज्जत भी लूट लिए और मेरा काम भी नहीं किए। दारोगा अपनी इज्जत और परिवार बचाने की दुहाई देते हुए मामले को खत्म करने की बात कह रहे है। साथ ही यह भी कह रहे हैं कि अगर आपने मामले को खत्म नहीं किया और मेरा नाम लेना बंद नहीं किया तो मैं घर नहीं जाऊंगा और यही मर जाऊंगा। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि वायरल ऑडियो की जांच कराई गई है, जिसमें ऑडियो सही पाया गया है। दारोगा बदरुद्दीन खान को निलंबित कर दिया गया है।