Breaking News

Wednesday, September 25, 2024
Home / देश / विदेश /

  • 0
  • 287

अंकिता भंडारी के परिजनों की शर्त, एक करोड़ रुपये, स्मारक और नौकरी... 9 सूत्री मांगों के बारे में जानिए

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या मामले ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। इस हत्याकांड में भाजपा के पूर्व नेता के बेटे का नाम सामने आने के बाद सिस्टम पर सवाल खड़े हुए। वहीं, अब अंकिता के परिजनों की 9 सूत्री मांग सामने आई है।

अंकिता भंडारी के परिजनों की शर्त, एक करोड़ रुपये, स्मारक और नौकरी... 9 सूत्री मांगों के बारे में जानिए

उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के परिजनों ने सरकार के समक्ष 9 सूत्री मांग रख दी है। अंकिता भंडारी की हत्या मामले में परिजनों ने सरकार पूरी तरह से घिरी हुई है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य की संलिप्तता सामने आने के बाद सरकार पर दबाव काफी ज्यादा है। वहीं, कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत ने अंकिता भंडारी के घर पर जाकर राजनीतिक दबाव भी काफी बढ़ा दिया है। इन तमाम स्थिति के बीच सरकार के समक्ष परिजनों की मांग का मामला सामने आया है। अंकिता के परिजनों ने सरकार के समक्ष बेटी की हत्या मामले में एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। इसके अलावा अंकिता भंडारी का स्मारक बनाने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की गई है। सरकार के समक्ष कुल 9 मांगें रखी गई हैं।

ये है 9 सूत्री मांगें:
  1. अंकिता के परिवार को परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए।
  2. अंकिता के नाम पर मल्ली गांव से बरमुंडी तक की सड़क का नामकरण हो।
  3. अंकिता भंडारी के नाम पर सार्वजनिक जगह पर एक स्मारक सरकार बनवाए।
  4. मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।
  5. अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम करती थी, वहां उसके नाम पर आदर्श स्कूल खोला जाए।
  6. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में अंकिता के नाम पर पुरस्कार गठित किया जाए।
  7. पुलकित आर्य के भाई और पिता को जांच पूरी होने तक हिरासत में रखा जाए।
  8. पुलकित के भाई और पिता जांच को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए उन पर तत्काल कार्रवाई हो।
  9. बेटी के गुनाहगारों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर फांसी की सजा दी जाए।

अंकिता की हत्या के बाद निशाने पर सरकार
अंकिता की हत्या के बाद लोगों के आक्रोश के केंद्र में प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार आ गई है। लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है। 18 सितंबर को अंकिता रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। यमकेश्वर स्थित रिजॉर्ट से उसके गायब होने के बाद राजस्व थाने में इसके मालिक पुलकित आर्य ने ही केस दर्ज कराया था। 22 सितंबर तक जब अंकिता नहीं मिली तो फिर परिजनों ने हंगामा शुरू किया। सोशल मीडिया पर मामला गरमाया तो जनसमर्थन अंकिता के परिवार के साथ जुड़ गया। राजस्व थाने से पुलिस में मामला चला गया। जांच शुरू हुई तो इस मामले में रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य की संलिप्तता सामने आई।

पुलकित आर्य को 23 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। उसके साथ दो मैनेजर भी हिरासत में लिए गए। पुलिस ने जब दबिश देकर पूछताछ की तो पुलकित आर्य ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने कहा कि शराब के नशे में उसने अंकिता को चिला पावर हाउस नहर में धक्का दिया। अंकिता का शव 24 सितंबर की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। इसके बाद ऋषिकेश एम्स में हुए पोस्टमार्टम में अंकिता के साथ मारपीट की भी बात सामने आई।

पुलिस के सामने पुलकित और उसके दोस्तों ने पूरी घटना को शराब के नशे के कारण अंजाम दिए जाने का खेल रचा था। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ कि अंकिता की हत्या कोल्ड ब्लडेड मर्डर थी। पूरी प्लानिंग के साथ उसकी हत्या की गई। पहले उसे चिला नहर के पास ले जाया गया। उसके साथ मारपीट की गई। मामला सामने आने के बाद लोगों का आक्रोश ऋषिकेश एम्स के बाहर भी फूटा। कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत सोमवार को अंकिता के परिजनों से मिलने पहुंचे थे।

पिता ने वकीलों से की बड़ी मांग
अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने वकीलों से भी बड़ी मांग की है। उन्होंने अनुरोध किया है कि आरोपियों के पक्ष में वे केस न लड़ें। बेटी के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिले। दरअसल, उत्तराखंड के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकिता की हत्या के बाद लोगों का आक्रोश गरमाया हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर अब अंकिता का परिवार जल्द से जल्द इंसाफ की गुहार लगा रहा है। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।

Trending news

लखनऊ: अकबरनगर के लोग बोले- 70 साल यहीं रहे, बिजली बिल और हाउस टैक्स भरे; एक झटके में उजाड़ दिया आशियाना

लखनऊ में जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना को लेकर प्रदर्शन: बजरंग दल और वीएचपी ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

बाराबंकी: पड़ोसी सोशल मीडिया पर डालता है महिलाओं की फोटो, शिकायत करना पीड़ित को पड़ा भारी, पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को पीटा

बाराबंकी में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़: बदमाश हुआ घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

UP: आईएएस धनंजय शुक्ला अपर आयुक्त राज्यकर बनाए गए, दो अफसरों को नई जिम्मेदारी

Most View

Our Latest Blog

लखनऊ : LDA ने  4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई
लखनऊ : LDA ने 4 से 10 लाख रुपए तक घटाए फ्लैट्स के रेट; लंदन की तर्ज पर गोमती किनारे बनेगा लखनऊ आई

अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के दायरे में पूरा लखनऊ जिला होगा। कैंट और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (लीडा) को छोड़कर लखनऊ का कोई भी गांव हो या मजरा सभी ज...

ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम
ट्रैफिक से निजात पाने की अब तक की सारी तरकीबें फेल, प्रसाशन आज भी नहीं हटा पाया चिनहट, कामता और मटियारी का जाम

राजधानी लखनऊ के कुछ व्यस्ततम चौराहों पर आज भी ट्रैफिक की समस्या जस की तस। उमस भरी इस गर्मी में घंटों जाम से जूझते हैं लोग। इस समस्या से निजात पाने की ...

लखनऊ:  बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख  का सामान , वारदात CCTV में   कैद
लखनऊ: बंद घर में दरवाजा तोड़कर घुसे चोरो ने उड़ाए 7 लाख का सामान , वारदात CCTV में कैद

लखनऊ के सूर्या सिटी में देर रात 2 चोरों ने एक घर से लाखों की ज्वेलरी और नगदी चोरी की है। पीड़ित ने इंदिरा नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। घटन...