प्रयागराज से वाया लखनऊ-गोरखपुर के बीच चलेगी वंदे भारत, पढ़ें कब होगा उद्घाटन
समय सारिणी जारी हो गई। उद्घाटन की दो तिथियां (27 व 29 नवंबर) तय हो गईं सांसदों से समय भी मांग लिया गया तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई हैं लेकिन रेल प्रशासन असमंजस में है। स्थानीय सांसद प्रयागराज जंक्शन पर उद्घाटन करेंगी या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे ? यह स्थिति संगम नगरी से वाया लखनऊ-गोरखपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की है।
समय सारिणी जारी हो गई। उद्घाटन की दो तिथियां (27 व 29 नवंबर) तय हो गईं, सांसदों से समय भी मांग लिया गया, तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई हैं, लेकिन रेल प्रशासन असमंजस में है। स्थानीय सांसद प्रयागराज जंक्शन पर उद्घाटन करेंगी या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे ? यह स्थिति संगम नगरी से वाया लखनऊ-गोरखपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की है। वंदे भारत को इसी महीने में लखनऊ से प्रयागराज तक विस्तार दिया जाना है।
पीएमओ से संदेश आने के बाद सभी तैयारियों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। यानी पीएमओ की ओर से अगर प्रधानमंत्री द्वारा वचुर्अल उद्घाटन की तिथि फाइनल हो जाती है तो कार्यक्रम की रूप रेखा उनके अनुसार ही तय होगी और अगर पीएम इसका उद्घाटन नहीं करेंगे तो एनसीआर का प्रयागराज मंडल अपनी तैयारी के अनुरूप उद्घाटन की प्रक्रिया स्थानीय सांसदों द्वारा कराएगा।
उद्घाटन के लिए सांसद केशरी देवी पटेल और सांसद रीता बहुगुणा जोशी से रेल प्रशासन ने समय ले लिया है, लेकिन मामला अब पीएम से जुड़ जाने के कारण अधर में लटक गया है। रेलवे अधिकारियों ने भी मामले में चुप्पी साध ली है। गोरखपुर से इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात जुलाई को हरी झंडी दिखाई थी।
क्या है समय सारिणी
गोरखपुर से 22549 वंदे भारत सुबह 6.05 बजे चलेगी, 6.52 बजे बस्ती, 8.15 बजे अयोध्या 10.20 बजे लखनऊ व 1.35 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में प्रयागराज से 22550 वंदे भारत अपराह्न 3.15 बजे चलेगी, शाम 6.15 बजे लखनऊ व रात 10.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।