वाराणसी से कपड़ा व्यवसायी का अपहरण, फिरौती की रकम नहीं मिलने पर की हत्या, शव मिर्जापुर में मिला
यूपी के वाराणसी कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद घरवालों से फिरौती मांगी गई। फिरौती नहीं मिलने पर कपड़ा व्यापारी की हत्या कर शव मिर्जापुर में फेंक दिया गया।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अदलपुरा के पास गंगा नदी में वाराणसी से गायब हुए कपड़ा व्यवसायी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कपड़ा व्यवसायी को वाराणसी के बीएचयू में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर से 14 जनवरी को अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था, जिसके बाद फिरौती की रकम मांगी। रकम न मिलने पर दुपट्टा और केबल से गला कसकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को चुनार पुल से गंगा नदी में फेंक दिया था।
मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के अदलपुरा में गंगा नदी में बनाए गए पम्प कैनाल के पास शनिवार सुबह में एक शव उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराने में जुट गई। इसकी सूचना वाराणसी पुलिस को दी गई। सूचना के बाद वाराणसी पुलिस मृत व्यवसायी के परिजनों को लेकर घाट पर पहुंची। जहां पर मृतक की शिनाख्त महमूद आलम के रूप में हुई।
पांच आरोपी को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
महमूद आलम (50) वाराणसी जिले के भेलूपुर के रहने वाले थे। कपड़ा का व्यवसाय करते थे। 14 जनवरी को महमूद आलम बीएचयू परिसर के विश्वनाथ मंदिर के बाहर से गायब हो गए, जिसके बाद उनके बेटे के पास फोन आया था। वाराणसी की भेलूपुर पुलिस ने 16 जनवरी को इस मामले में केस दर्ज करके अपरहण और हत्या में शामिल 5 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, शव की तलाश में जुटी हुई थी। अपहरणकर्ताओं ने पहले व्यवसायी को हनी ट्रैप से फंसाकर बुलाया, जिसके बाद अपहरण करके फिरौती की मांग की। फिरौती की रकम न मिलने के बाद डेटा केबल और दुप्पटे की मदद से हत्या करने के बाद शव को चुनार के गंगा पुल से नदी में फेंक दिया।
सीओ चुनार ने कहा, की जा रही है कार्रवाई
सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि अदलपूरा में गंगा नदी में शव मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जहां पर शव की शिनाख्त कराई। शव की शिनाख्त कराने के बाद अब पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जहां पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।